न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- वर्चस्व जमाने को लेकर 4 लोगों को गोली मारकर जख्मी करने का मामले में ट्रायल फेस कर रहे 10 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी किए गए हैं. अपर न्याययुक्त कुलदीप की कोर्ट ने फैसला सुनाया है. आरोपी आजम अहमद,मो.बिक्की खान, मो. इब्राहिम खान, मो. कुतुबुद्दीन, मो. अरमान, शाहनवाज कलीम , विपुल शर्मा,कंचन प्रवीण, मुस्कान खातून और शबाना प्रवीण कर रहे थे ट्रायल फेस जिन्हें कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी किया है. बता दें कि गोलीबारी की घटना 21 मार्च 2025 की है जो डोरंडा थाना क्षेत्र के बेलदार मोहल्ला की बताई जा रही है. रात्रि करीब 10.30 बजे 40-42 लोग हर्वे हथियार से लैश होकर पहुंचे थे, जिन्होंने लाठी डंडा, ईंटा पत्थर और अंधाधुंध गोलीबारी कर एक ही परिवार के 4 लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. मामले को लेकर तबरेज अंसारी ने डोरंडा थाना में कांड संख्या 84/2025 के तहत 22 के खिलाफ नामजद और 15-20 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था. तबरेज ने जेल में बंद आरोपी मो. अली पर घटना को अंजाम दिलवाने का आरोप लगाया था. पुराने विवाद और क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने के लिए मो. अली ने जेल से घटना को अंजाम दिलवाया था.