न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः 'सांपों के मसीहा' सांपों को बचाने वाले मशहूर यूट्यूबर मुरलीधर यादव को ही कोबरा ने डंस लिया हैं. दरअसल, जौनपुर के मुरली को सूचना मिली कि एक कोबरा सांप जाल में फंसकर तड़प रहा है. वह अपनी टीम के साथ रेस्क्यू करने जलालपुर पहुंचे थे .अब तक 8,000 से ज्यादा सांपों की जान बचाने वाले इस मुरलीधर ने कई बार अपनी जान हथेली पर रख दी. मगर इस बार किस्मत ने एक खतरनाक मोड़ ले लिया हैं.रेस्क्यू करने के क्रम में मुरलीधर जाल को कैची से काट रहे थे, तभी अचानक सांप ने उन्हें डंस लिया.
जहरीला सांप होने से उनकी हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम 24 घंटे उनकी देखभाल में लगी हुई है. फिलहाल वे अब खतरे से बाहर है, जल्द से जल्द स्वस्थ हो रहे हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में भी पहचाने जाने वाले यादव के यूट्यूब चैनल 'मुरलीवाले हौसला' पर 85 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, फेसबुक पर 46 लाख और इंस्टाग्राम पर 3.5 लाख फॉलोअर्स हैं. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले यादव राज्य की सबसे पुरानी सांप बचाव हेल्पलाइनों में से एक चलाते हैं. स्थानीय निवासियों द्वारा अक्सर 'रक्षक' कहे जाने वाले यादव एक उत्साही वन्यजीव प्रेमी हैं, जिन्होंने पिछले 23 वर्षों में 8,000 से अधिक सांपों को बचाया है और ऐसा करके कई लोगों की जान बचाई है.