Thursday, Jul 10 2025 | Time 08:55 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह-सवेरे झमाझम बारिश, सूबे के 5 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
राजनीति


'अनुपमा' फेम अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने थामा BJP का दामन, जमकर की PM MODI की तारीफ

'अनुपमा' फेम अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने थामा BJP का दामन, जमकर की PM MODI की तारीफ

न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: टीवी इंडस्ट्री की जानीमानी अभिनेत्री रूपाली गांगुली बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई. रूपाली लोकप्रिय टीवी  धारावाहिक 'अनुपमा' में मुख्य भूमिका निभाती हैं. रूपाली के पार्टी में सदस्यता लेने के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े भी पार्टी मुख्यालय में मौजूद रहें. रुपाली के साथ फिल्म डायरेक्टर अमय जोशी ने भी भाजपा का दामन थामा. इससे पहले अभिनेत्री का बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के मुख्यालय में औपचारिक रूप से भाजपा में स्वागत किया गया.

 

प्रधानमंत्री के नक्शेकदम पर चलना चाहूंगी

 

राजनीति में कदम रखने और भाजपा की सदस्यता लेने के बाद रूपाली ने कहा कि मेरे चारों ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के 'महायज्ञ' को देखकर, मुझे लगा कि मुझे भी इसका हिस्सा बनना चाहिए. इस नई यात्रा पर निकलते समय मुझे आपके आशीर्वाद और समर्थन की आवश्यकता है. मैं हमेशा यह सुनिश्चित करूंगी कि राजनीति सही तरीके से करूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शेकदम पर चलना चाहूंगी और मुझे जो भी भूमिका सौंपी जाएगी उसे पूरे जोश के साथ पूरा करूंगी.  

 

पीएम मोदी की हैं फैन 

 

रूपाली गांगुली ने कहा कि एक व्यक्तित्व जो हर किसी को बीजेपी की ओर आकर्षित करता है, वह पीएम मोदी हैं. उनकी कार्यशैली, व्यक्तित्व और जिस तरह से वह हमारे देश को विकास की ओर ले गए हैं, हर भारतीय 'मोदी सेना' में शामिल होना चाहता है और देश के लिए योगदान देना चाहता है. मुझे भी ऐसा ही लगा और इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हो गई. इससे पहले मार्च में, रूपाली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर मिला था. इस मुलाकात को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में एक सपने के सच होने जैसा बताया था. 

 


अधिक खबरें
नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Order of the Most Ancient Welwitschia Mirabilis से सम्मानित हुए PM Modi
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 7:48 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया. नामीबिया के राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया.

नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 7:24 PM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज नई दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान विधायक, पूर्व मंत्री और झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीपी सिंह भी मौजूद थे.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने 7 राजनीतिक दलों से मांगे शपथ पत्र
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 6:06 PM

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा सूचित किया गया है कि झारखंड के 7 राजनीतिक दलों यथा देवघर के भारत विकास मोर्चा, पलामू के भारतीय जनमुक्ति पार्टी एवं मानव मुक्ति मोर्चा, गढ़वा के नवजवान संघर्ष मोर्चा एवं रांची के जनसाधारण पार्टी, झारखंड विकास दल एवं राष्ट्रीय मजदूर किसान प्रजातांत्रिक पार्टी द्वारा पिछले 06 वर्षों से लोकसभा/विधानसभा के आम चुनाव/उप चुनाव में भाग नहीं लिया गया है एवं उनमें से कई का अस्तित्व समाप्त हो गया है.

राहुल गांधी ने गंगाराम अस्पताल में भर्ती गुरुजी शिबू सोरेन का जाना हालचाल, CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 5:55 PM

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक गुरुजी शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

JLKM के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो के नेतृत्व में निकाली गई रैली, सैंकड़ों आउटसोर्सिंग कर्मी हुए शामिल
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 5:34 PM

रांची में JLKM के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो के नेतृत्व में बुधवार को एक अधिकार यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत सैंकड़ों आउटसोर्सिंग कर्मी शामिल हुए. अधिकार यात्रा का मुख्य उद्देश्य था, बकाया मानदेय की भुगतान, वेतन वृद्धि और तय समय से अधिक काम कराने का विरोध. कर्मियों का कहना है कि वे लंबे समय से कम वेतन में अधिक काम कर रहे हैं, लेकिन फ्रंटलाइन एजेंसी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है.