देश-विदेशPosted at: जुलाई 09, 2025 राहुल गांधी ने गंगाराम अस्पताल में भर्ती गुरुजी शिबू सोरेन का जाना हालचाल, CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक गुरुजी शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की और गुरुजी की तबीयत को लेकर विस्तृत चर्चा की. राहुल गांधी ने अस्पताल में कुछ समय बिताया और डॉक्टरों से गुरुजी की सेहत को लेकर अपडेट लिया. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं.