न्यूज़11 भारत
नई दिल्ली/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया. नामीबिया के राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया.
सम्मान पाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह भारत और नामीबिया की चिरस्थायी मित्रता का साक्षी है और आज इससे जुड़कर मुझे अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है. मैं यह सम्मान नामीबिया और भारत के लोगों, उनकी निरंतर प्रगति और विकास तथा हमारी अटूट मित्रता को समर्पित करता हूँ.
उन्होंने कहा कि एक सच्चे मित्र की पहचान कठिन समय में ही होती है. भारत और नामीबिया अपने स्वतंत्रता संग्राम के समय से ही एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं. हमारी मित्रता राजनीति से नहीं, बल्कि संघर्ष, सहयोग और आपसी विश्वास से उपजी है. यह लोकतांत्रिक मूल्यों और उज्ज्वल भविष्य के सपनों से पोषित हुई है. भविष्य में भी हम विकास के पथ पर एक-दूसरे का हाथ थामकर आगे बढ़ते रहेंगे.