न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में JLKM के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो के नेतृत्व में बुधवार को एक अधिकार यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत सैंकड़ों आउटसोर्सिंग कर्मी शामिल हुए. अधिकार यात्रा का मुख्य उद्देश्य था, बकाया मानदेय की भुगतान, वेतन वृद्धि और तय समय से अधिक काम कराने का विरोध. कर्मियों का कहना है कि वे लंबे समय से कम वेतन में अधिक काम कर रहे हैं, लेकिन फ्रंटलाइन एजेंसी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है.
देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मी शिक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, फिर भी उन्हें उपेक्षित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई कर्मियों को महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके परिवार को आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है. बारिश के बीच भी प्रदर्शनकारियों ने पदयात्रा करते हुए फ्रंटलाइन एजेंसी के कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समाधान नहीं हुआ, तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा.