राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: सावन माह के पहले सोमवार को चैनपुर सहित डुमरी प्रखंड स्थित ऐतिहासिक और पवित्र स्थल बाबा टांगीनाथ धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही बाबा के दरबार में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं. श्रद्धालुओं ने “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के नारों से वातावरण को शिवमय बना दिया चैनपुर दूर्गा मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर एवं अल्बर्ट एक्का चौक स्थित महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों भी लंबी कतार लगी रही लगातार हो रहे बारिश के बावजूद भक्तों में बाबा को जल चढ़ाने के प्रति उत्साह देखा गया.
श्रावणी सोमवार को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी डुमरी थाना प्रभारी अनुज कुमार समेत पुलिस बल तैनात रहे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. टांगीनाथ धाम विकास समिति के सदस्यों ने भी पूरे समर्पण के साथ सहयोग किया। शिवभक्तों को जल चढ़ाने में सुगमता हो, इसके लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास मार्ग बनाए गए थे.
श्रद्धालुओं के लिए पेयजल प्राथमिक चिकित्सा, शौचालय एवं मार्गदर्शन की व्यवस्था की गई थी. मौसम भी श्रद्धालुओं के अनुकूल रहा — हल्की बारिश के बीच भक्तगण उत्साह के साथ बाबा को जल अर्पित करते नजर आए. सावन की शुरुआत में इतनी बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति से टांगीनाथ धाम एक बार फिर आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया.