झारखंड » गुमलाPosted at: जुलाई 14, 2025 सावन की पहली सोमवारी प्रसिद्ध देवकी बाबा धाम मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़, बोल बम के नारे से गूंज उठा पूरा घाघरा
पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा आज सावान की पहली सोमवारी और सावन की पहली सोमवारी को घाघरा मुख्यालय से दो किलोमीटर दूरी पर बसे प्रसिद्ध देवकी बाबा धाम मंदिर में भक्तगण पूजा करने मंदिर पर पहुंचे हैं यहां दूर-दूर से भक्त लोग शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के आते हैं, जिसको लेकर यहां पर देवाकी बाबा धाम प्रबंधक समिति के द्वारा शिव भक्तों को किसी प्रकार की कठिनाइयां ना हो इसको लेकर प्रबंधक समिति के लोग तात्पर्य रहते हैं चुकी रांची लोहरदगा गुमला नेतरहाट एवं काफी दूर-दूर शिव भक्त जल अभिषेक करने यहां पर आते हैं देवाकी बाबा धाम मंदिर परिसर में शिव मंदिर के साथ-साथ माता पार्वती एवं बजरंगबली की भी मंदिर स्थापित है.