पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा प्रखण्ड के सुप्रसिद्ध शिवालय देवाकी बाबाधाम में सावन माह में होने वाली भीड़ एवं शांतिपूर्ण ढंग से पूजा अर्चना की व्यवस्था के बावत देवाकी बाबाधाम प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं घाघरा पुलिस प्रशाशन की संयुक्त बैठक मंदिर परिषर में आयोजित हुई. बैठक में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, महिला एवं पुरुष पुलिस बल को किस किस स्थल पर तैनात की जाय. इस बावत गहन विचार विमर्श किया गया. प्रबंधन समिति के सदस्यों ने कहा कि मुख्य मंदिर स्थल एवं गुफा में अवस्थित शिवलिंग में भक्तों की भारी भीड़ खासकर सोमवारी, रक्षा बंधन एवं पूर्णिमा के दिन होती है. इन सभी अवसरों पर भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने एवं सुरक्षापूर्ण तरीके से पूजा अर्चना को लेकर ब्यापक रूप में तैयारी का खाका तैयार किया गया.
थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने बताया कि मंदिर के प्रवेश द्वार, पार्किंग व्यवस्था वाले स्थल, शिव एवं पार्वती प्रतिमा स्थल, नदी पार स्थित बसहा बैल की प्रतिमा तक जाने के लिए पुल के प्रवेश द्वार सहित गुफा के प्रवेश द्वार में महिला एवं पुरुष बल तैनात किया जाएगा ताकि भक्तों को पूजा अर्चना में किसी भी प्रकार का परेशानी न हो. समिति के सदस्यों ने लंगर में होने वाली भीड़ वाले स्थल में भी सुरक्षा मुहैया कराए जाने का आग्रह किया. थाना प्रभारी मिंज ने कहा कि पूजा स्थल सहित मेले में पुलिस की निगाह रहेगी भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी आने नही दी जाएगा. बैठक में समिति के अध्यक्ष दिलीप साहू, सचिव किशोर जायसवाल, बिपिन बिहारी सिंह, प्रदीप प्रसाद, बिजय साहू, शिवेश्वर सिंह, प्रेम साहू, संजय सिंह, आजाद साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.