नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: पवित्र सावन माह के पहली सोमवारी को शिवभक्तों की भीड़ बसिया प्रखंड के विभिन्न शिवालयों पर उमड़ पड़ी. सुबह से हो रही भारी बारिश भी भक्तों को अपने भगवान के दर्शन से रोक नहीं पा रही है, सुबह से भारी बारिश के बीच शिव भक्त नहा धोकर कर पूजा अर्चना करने शिवालय की ओर निकल पड़े. बसिया प्रखंड के विशेष कर तिर्रा मादेव कोना शिवालय जो की एक प्राचीन शिव मंदिर भी है सुबह से ही भक्तों का हुजूम शिवालय में देखने को मिला, लोगों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई थी, जोरदार बारिश के बीच लोगों के द्वारा हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. इस दौरान बसिया प्रखंड के कोनबीर स्थित सिधमा शिवालय में भी भक्तों का ताता लगा रहा सुबह से ही भक्त अपने आराध्य की पूजा अर्चना करते नजर आए.