झारखंड » गिरिडीहPosted at: जुलाई 30, 2024 जिप सदस्या रीता माथुर प्रसाद का बगोदर विधानसभा दौरा: किया विकास का वादा और जनता से मुलाकात

न्यूज11 भारत
बगोदर/डेस्कः- भाजपा नेत्री और बगोदर पूर्वी भाग की जिला परिषद सदस्य रीता माथुर प्रसाद ने मंगलवार को बगोदर विधानसभा क्षेत्र का व्यापक दौरा किया, विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान रीता माथुर प्रसाद ने पोखरिया पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया. इसके बाद उन्होंने ग्राम पोचरी में आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया. रीता माथुर प्रसाद ने बताया कि बगोदर विधानसभा क्षेत्र अभी भी विकास से काफी दूर है और सही नेतृत्व की कमी के कारण यहां की जनता को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें पार्टी से टिकट मिलता है, तो वे क्षेत्र की विकास की रूपरेखा को बदलने का काम करेंगी. इस दौरे के दौरान रीता माथुर प्रसाद के साथ कई स्थानीय नेता और ग्रामीण भी मौजूद थे. उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का वादा किया.