झारखंडPosted at: जुलाई 13, 2025 मौसम विभाग ने 13 से 16 जुलाई तक झारखंड में भारी वर्षा की दी चेतावनी
बंगाल की खाड़ी में बना है कम दबाव का क्षेत्र
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 13 जुलाई यानी आज से 16 जुलाई तक झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा तटों पर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी को ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके असर से झारखंड में भी भारी बारिश सम्भावना है. इस कम दवाब के क्षेत्र के कारण तटीय क्षेत्रों और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की सम्भावना है. इसका असर मध्य प्रदेश के भी कुछ इलाकों पर पड़ सकता है.
मौसम विभाग ने झारखंड में आज को लेकर चार दिनों तक भारी बारिश की सम्भावना जताते हुए, लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की है. क्योंकि इस दौरान राज्य के कुछ इलाकों में वज्रपात की भी घटनाएं हो सकती हैं और 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है.