Sunday, Jul 13 2025 | Time 03:11 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड के इस गांव का नाम सुन कांप जाएगी आपकी रूह, जानें किस जिले में है ये

झारखंड के इस गांव का नाम सुन कांप जाएगी आपकी रूह
झारखंड के इस गांव का नाम सुन कांप जाएगी आपकी रूह, जानें किस जिले में है ये

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क:
भारत में कई ऐसे शहर और गांव है. जिसका नाम सुनकर आप सोच में जरूर पद जाते होंगे कि इस जगह का नाम ऐसा क्यों रखा गया. वहीं झारखंड के खूंटी जिले में भी एक गांव ऐसा है जिसका नाम सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. खास बात तो ये है कि इस गांव के नाम के वजह से लोग यहां शादी-विवाह के लिए भी आना पसंद नहीं करते थे. मगर जैसा की हम सभी जानते हैं परिवर्तन संसार का नियम है. जी हां, अब यहां लोग आते भी हैं और इस गांव के नाम के साथ सेल्फ़ी भी लेते हैं. तो चलिए जानते हैं इस गांव का क्या है नाम और इसकी गांव की कहानी.




खूंटी के करीब है ये गांव

बता दें,  खूंटी जिले के खूंटी प्रखंड की मारंगहादा पंचायत में एक गांव है, जिसका नाम भूत है. ये खूंटी से लगभग आठ किलोमीटर दूर है. ये गांव अपने नाम की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है. इस इस गांव में खूंटी से दतिया रोड के रास्ते मारंगहादा जाते हुए पहुंच सकते हैं. ये गांव इन दोनों जगह के बीच में पड़ती है.  मारंगहादा जाते समय आपको इस गांव का बोर्ड दिख जाएगा.




रुककर सभी लेते हैं सेल्फ़ी

इस रास्ते से आवागमन के क्रम में लोग यहां रुककर सेल्फ़ी लेना नहीं भूलते हैं. सभी इस बोर्ड के सामने अपनी गाड़ी को रोककर इस गांव के बोर्ड के साथ सेल्फ़ी लेते हैं. वहीं आपको इस गांव का नाम जानकार ये भी लग रहा होगा कि इस गांव का नाम बहुत क्यू  है. क्या सच में इस गांव में भूत रहते हैं? मगर ये सच नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस गांव में लगभग 100 परिवार रहते हैं. जिनमें से अधिकांश  परिवार आदिवासी समुदाय के हैं.




इस वजह से गांव का नाम पड़ा भूत

मारंगहादा पंचायत के मुखिया प्रेम टूटी इसी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने इस गांव के नाम के पीछे की वजह बताया. उन्होंने बताया कि इस गांव का नाम बुन था. मुंडारी में इसे बुन हातू  कहा जाता था. अंग्रेजों के समय सर्वे के दौरान अंग्रेजों ने बुन का उच्चारण भूत के तौर पर कर दिया. इस कारण सभी दस्तावेजों में इस गांव का नाम भूत रजिस्टर्ड हो गया.




शादी-विवाह के लिए नहीं आते थे इस गांव में

इस गांव का नाम भूत होन की वजह से लोग इस गांव में शादी-विवाह के लिए नहीं आया करते थे. यही नहीं गांव का नाम भूत होने की वजह से लोग इस गांव में आने से भी परहेज करते थे. गांव के लोगों ने बताया कि इस गांव में लोग शादी-विवाह के लिए नहीं आते थे. मगर अब ऐसा नहीं है. सब काफी लोग यहां इस गांव के नाम के वजह से ही आते हैं. जिसे देकर हम सभी भी खुश होते हैं.

अधिक खबरें
भारी बारिश में सिल्ली के सीटकाडीह में पुलिया बही, ग्रामीणों को हो रही परेशानी
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 10:42 PM

सिल्ली प्रखण्ड के सीटकाडीह गांव में पिछले दिनों से लगातार हो रहे वर्ष के कारण पुलिया बह जाने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी की सूचना पाकर सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो गांव पहुंचे एवं ग्रामीणों से मिले एवं जल्द से जल्द मरामत कराने का आश्वासन दिया. इसके अलावे वर्षा से गांव में जिनके मकान ढह गया है विधायक ने उनसे भी मुलाकात

सिल्ली में महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 10:34 PM

सिल्ली थाना अंतर्गत बासुडीह गांव में नन्द किशोर महतो की 20 वर्षीय पत्नी निवेदिता देवी ने फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिल्ली पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं मृतका के पिता ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पति ने बताया कि शुक्रवार रात

Maiya Samman Yojana: महिलाओं के खाते में खटाखट आई मंईयां सम्मान योजना की राशि, रांची जिला में 3.25 लाख लाभुकों को मिला लाभ!
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 10:34 PM

रांची जिला में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत मई माह की सम्मान राशि 2500 रुपये लाभुकों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी गई है! प्रथम चरण में 3,25,051 लाभुकों को 81 करोड़ 26 लाख 27 हजार 500 रुपये का आधार बेस्ड भुगतान किया गया है. इसको लेकर रांची डीसी के तरफ से जानकारी दे दी गई है.

बरवाडीह में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक संपन्न, 100 एकड़ में लीची बगान की योजना जल्द
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 10:08 PM

शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा योजनाओं की प्रगति को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रेशमा रेखा मिंज ने की. इस दौरान बीपीओ कमलेश कुमार सिंह और सभी पंचायतों के रोजगार सेवक उपस्थित रहे.बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रत्येक पंचायत में

पलामू में साइबर अपराधियों के नए कारनामे, फोन पे' ऐप को ठीक करने के बाहने मेडिकल दुकानदार के खाते से उड़ाए 80 हजार रुपये
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 10:04 PM

पलामू में साइबर अपराधी नए तरीके से लोगों के खाते से पैसे उड़ा रहे हैं. पलामू जिले के सतबरवा से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां आपको बताते चले कि जहां साइबर अपराधियों ने बहुत ही चतुराई के साथ पहले 'फोन पे' ऐप को 'मरम्मत' करने के बहाने से एक दवा दुकानदार के खाते से 80 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में दुकानदार सुनील कुमार ने साइबर थाना, मेदिनीनगर में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खाते से पैसे निकालने वाले की पहचान की जा रही है.