Sunday, Jul 13 2025 | Time 11:13 Hrs(IST)
  • उज्ज्वल निकम, हर्षवर्धन श्रृंगला राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चार हस्तियों को किया मनोनीत, हर क्षेत्र से जुड़ी है खास पहचान
  • अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, दो युवक की मौत
  • फुलसुरी में वज्रपात से दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिन इन जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ, तूफानी हवाएं की चेतावनी
देश-विदेश


कैप्टन हनीफ़ुद्दीन की कहानी सुन आपकी भी आंख हो जाएंगी नम, 43 दिनों के बाद मिला था शव

कैप्टन हनीफ़ुद्दीन की कहानी सुन आपकी भी आंख हो जाएंगी नम, 43 दिनों के बाद मिला था शव

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः-  कारगिल की लड़ाई जब शुरु हुई थी उसके एक साल पहले लद्दाख ट्रेनिंग सेंटर में हनीफ निकनेम से जाने जानेवाले हनीफुद्दीन ने एक गाना गाकर वहां के लोगों का दिल जीत लिया था. गाना था कि लाखों है दिलवाले पर प्.ार नहीं मिलता. एक मुसलमान पिता और हिंदु मां के बेटे हनीफुद्दीन दीवाली और इद दोनों एक साथ मनाते हुए बड़ा हुआ था. हनीफ के युद्ध का युनिट घोष था. हनीफ के पिता अजीजउद्दीन और माता अजीज दोनों सुचना प्रसारण मंत्रालय के सांग एंव ड्रामा डिविजन में काम करते थे, 

 

सैन्य इतिहास की प्रसिद्ध लेखिका रचना बिष्ट रावत अपनी किताब ‘कारगिल अनटोल्ड स्टोरीज़ फ्रॉम द वॉर’ में लिखा है कि “हनीफ़ को सुबह जल्दी उठने की आदत थी. 22 साल की उम्र में जब इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) के लिए उनका चयन हुआ तो वो अपनी माँ के पास एक बॉन्ड पर दस्तख़त कराने गए.” 

 

लेखिका लिखती है कि “जब उन्होंने उसे पढ़ना चाहा तो उन्होंने अपनी माँ से कहा, ‘पढ़ क्यों रही हो, बस साइन कर दो न.’ जब उनकी माँ हेमा ने कहा कि किसी भी काग़ज़ पर दस्तख़त करने से पहले ये पढ़ना ज़रूरी होता है कि उसमें लिखा क्या है? तब हनीफ़ ने हँसते हुए कहा था, ‘इसमें लिखा है कि अगर मुझे ट्रेनिंग के दौरान कुछ हो गया तो तुम्हें कुछ नहीं मिलेगा.’ हेमा का जवाब था, ‘भारतीय सेना में जाना तुम्हारा सपना रहा है. मैं तुम्हें रोकूँगी नहीं.’’

 

6 जून 1999 को हनीफ दो दिन का गश्त लेकर कारचेन ग्लेशियर जाने वाले थे, कर्नल अनील बाटिया बतातें हैं कि हनीफ ने ये तय किया था कि पाकिस्तानी ठिकाने के जितना नजदीक जाना हो वो जाएंगे और उसे फायरिंग करने को लेकर उकसाएंगे. ताकि उनके हथियार व लोकेशन के बारे में पता लग सके. पाकिस्तान और उनके बीच सिर्फ 300 मीटर की दूरी रह गई थी. कैप्टन हनीफ ने साथियों को खबर दी कि पाकिस्तान सैनिक आठ मोर्चे बना रखी है, और किस तरह की हथियार हैं इसकी भी जानकारी देते रहते थे. एक समय के बाद हनीफ खतरे के काफी करीब पहुंच गए थे और उनके साथियों के साथ निशाना बनाते हुए जबरजस्त फायरिंग शुरु कर दी. हनीफ के अचानक से पेट में गोली लगी और वो नीचे गिर पड़ा उनकी सांस धीमी पड़ गई और अंत में रुक गई. जब हनीफ की मौत हुई तो उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी. सैनिको ने हनीफ की पार्थिव शरीर को अपने तरफ लाने का भरपुर प्रयास किया पर लगातार फायरिंग की वजह से ऐसा वे कर नहीं पाए. 

 

कर्नल भाटिया बताते हैं कि वे 10 जुलाई को तुरतुक पहुंच कर लोगों से कहा कि हम अपने साथियों के शव को वापस लाएंगे. हनीफ के मौत के लगभग 43 दिन के बाद कैप्टन एसके धीमान और मेजर संजय ने अपने साथियों के साथ वहां जाने का बीड़ा उठाया, कठिन रास्तों का सफर तय करके वे उस जगह पहुंचे जहां उनकी शहादत हुई थी. दूर से ही उनकी शरीर दिखाई दे रहा था जो पूरी तरह से जम चुका था, पहले तो शव कोचट्टानों के पीछे ले जाया गया फिर कंधे में लादकर सुबह 7 बजे जंगपात पहुंचे. 

 

हनीफ का चेहरा पूरी तरह से काला पड़ गया था लेकिन फिर बी पहचाना जा सकता था. अगले ही दिन एक हालीकाप्टर वहां आया जिसका काम पार्थिव शरीर को ले जाना था. उसी दिन 11 राजपुताना राइफल्स के सैनिक ने ये तय किया कि अब वो 5590 पर कब्जा कर के रहेंगे. और इस मिशन का नाम उसने ऑपरेशन हनीफ रखा. 

 

कारगिल युद्ध में बहादूरी का परिचय देने के लिए हनीफुद्दीन को मरने के बाद वीर चक्र से सम्मानित किया गया. वहीं सब सेक्टर वेस्ट को उनके नाम से सब सेक्टर हनीफ रखा गया था. हनीफ के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया गया वहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. 

 


 
अधिक खबरें
अहमदाबाद के जिस विमान हादसे में 241 यात्रियों समेत मारे गये थे 275 लोग, आ गयी उसकी प्रारम्भिक रिपोर्ट
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 3:13 PM

12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के जिस विमान हादसे में 241 यात्री मारे गये थे और इस हादसे में कुल 275 लोगों की मौत हो गयी थी, उसी प्रारम्भिक रिपोर्ट आ गयी है कि यह हादसा किस वजह से हुआ था. 15 पन्नो की जारी रिपोर्ट में विमान के दोनों इंजनों का फेल होना कारण बताया गया है. इतना ही नहीं, जिस समय यह हादसा हुआ था, उसके ठीक

बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में 7वीं ओपन इंडिया अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 2:13 PM

11-12 जुलाई को बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में 7वीं ओपन इंडिया अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन किया गया हैं. इस आयोजन में विश्व स्तर के दिव्यांग एथलीट्स ने भाग लिया है, जो भारत सहित अनेक देशों के लिए गर्व का विषय है.

केदारनाथ से रामेश्वरम तक एक सीध में हैं भगवान शिव के 7 मंदिर.. रहस्य आज भी बना हुआ है रहस्य
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:48 PM

भारत की आध्यात्मिक धरती पर शिव भक्ति की एक ऐसी अद्भुत लकीर मौजूद है, जिसे 'शिव शक्ति रेखा' कहा जाता हैं. उत्तराखंड के केदारनाथ से लेकर तमिलनाडु के रामेश्वरम तक लगभग 2,382 किलोमीटर की सीधी रेखा पर भगवान शिव के सात प्रमुख मंदिर एक ही देशांतर रेखा यानी 79 डिग्री ईस्ट पर स्थित हैं.

गर्मियों में क्यों बढ़ जाता है UTI का खतरा, जानें इसके प्रमुख कारण और बचाव के उपाय
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:30 AM

जैसे ही गर्मियों का मौसम आता है, शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. इन दिनों डिहाइड्रेशन की समस्या आम होती है, लेकिन इसके साथ ही एक और गंभीर समस्या तेजी से बढ़ती है और वो है यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई. खासकर महिलाओं में यह संक्रमण गर्मियों में अधिक देखा जाता हैं. कई स्टडीज बताती है कि हर दो में से एक महिला को जीवन में एक बार यूटीआई का सामना करना पड़ता हैं.

पिता ने ही कर दी होनहार टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या! बड़ी वजह आयी सामने!
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:37 AM

खेल की दुनिया से आज एक दिल दहलाने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आयी है. हरियाणा की राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गयी है. इस हत्या का इल्जाम और किसी पर नहीं बल्कि उनके पिता दीपक यादव के ऊपर लगा है. हत्या की वजह आपसी विवाद के साथ पिता का अवसाद में चलना बताया जा