Monday, Jul 14 2025 | Time 04:11 Hrs(IST)
देश-विदेश


सिर्फ रोने के नहीं बल्कि सोने के भी मिलते है पैसे, जानें दुनियाभर की अजीबों-गरीब नौकरियों से जुड़ी सारी जानकारी

सिर्फ रोने के नहीं बल्कि सोने के भी मिलते है पैसे, जानें दुनियाभर की अजीबों-गरीब नौकरियों से जुड़ी सारी जानकारी

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: हम सभी जानते है कि पैसे कमाने के लिए कड़ी मेहनत, लंबा कामकाजी समय और योग्यताएं जरूरी होती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बिना पसीना बहाए भी लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं? दुनियाभर में ऐसी बहुत सी नौकरियां भी हैं, जिनमें न तो भारी शारीरिक मेहनत की जरूरत होती है और न ही विशेष शैक्षिक योग्यता की लेकिन फिर भी इनसे मोटी सैलरी मिलती हैं. चलिए आपको दुनिया की कुछ अजीबोगरीब नौकरियों से रूबरू कराते हैं, जो शायद आपको चौंका देंगी.

 

Passenger Pusher

जापान के मेट्रो स्टेशन के दृश्य आपने देखे होंगे, जहां ट्रेनें इतनी भीड़भाड़ वाली होती है कि दरवाजे बंद करना भी मुश्किल हो जाता हैं. इसी काम के लिए जापान में "Passenger Pusher" नियुक्त किए जाते हैं. इनका काम होता है यात्रियों को धकेलकर ट्रेन के अंदर भेजना ताकि दरवाजे बंद हो सकें. Tokyo, New York और Beijing जैसे शहरों में यह 'ओशिया' कहलाते हैं. इस काम के लिए भी एक सम्मानजनक वेतन मिलता हैं.

 

Professional Curer (Line Stander)

अगर आपको घंटों लाइन में खड़े रहना पसंद है, तो यह नौकरी आपके लिए हैं. Professional Curer का काम किसी और के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना होता हैं. विदेशों में यह नौकरी इतनी प्रचलित है कि लोग दिन भर लाइन में खड़े होकर 16,000 रुपये तक कमा सकते हैं. चाहे टिकट हो या कोई अन्य जरूरी दस्तावेज, आपके लिए यह व्यक्ति लाइन में खड़ा होकर आपकी जगह बचाता हैं.

 

Panda Nanny

चीन में Panda Keeper और Panda Nanny की नौकरी बहुत लोकप्रिय हैं. इसमें आपको एक पांडा की देखभाल करनी होती है, जैसे उसे खिलाना, सुलाना और उसे समय-समय पर गले लगाना. पांडा की मासूमियत और क्यूटनेस के साथ समय बिताकर पैसा कमाना शायद इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. यहां की Panda Nanny को अच्छी-खासी सैलरी मिलती हैं.

 

Professional Morning

दक्षिण पूर्व एशिया में अंतिम संस्कार के दौरान रोने के लिए भी पैसे दिए जाते हैं. यह परंपरा वहां सदियों पुरानी है, जहां मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए प्रोफेशनल रोने वाले बुलाए जाते हैं. यह लोग अंतिम संस्कार में शोक व्यक्त करते है और इसके बदले में उन्हें पैसे मिलते हैं.

 

Boyfriend On Rent

जापान में लड़कियां अपना अकेलापन दूर करने के लिए किराये पर बॉयफ्रेंड रखती हैं. इसमें किसी विशेष शैक्षिक योग्यता की जरूरत नहीं होती, बस कुछ व्यक्तिगत गुणों की मांग होती हैं. यह नौकरी तेजी से लोकप्रिय हो रही है और इसमें बॉयफ्रेंड बनने के लिए अच्छी सैलरी मिलती हैं.

 

Professional Sleeper

सोकर पैसे कमाना शायद सपने जैसा लगे, लेकिन यह सच हैं. कई मैट्रेस कंपनियां और नींद पर रिसर्च करने वाले संस्थान प्रोफेशनल स्लीपर हायर करते हैं. उनका काम होता है कंपनी द्वारा बनाए गए गद्दों और तकियों पर सोकर उनका रिव्यू देना. सोने के बदले अच्छी सैलरी मिलना शायद हर किसी का सपना होता हैं.

 

Teddy Repair Technician

अगर आपके टेडी बेयर का हाथ या आंख निकल गई है, तो उसके लिए भी एक सर्जन मौजूद हैं. कई कंपनियां टेडी बेयर की मरम्मत के लिए Teddy Repair Technician को हायर करती है, जो पुराने या फटे हुए टेडी को नया रूप देते हैं. इस मजेदार नौकरी में भी अच्छी कमाई की जा सकती हैं.

 

इन अनोखी नौकरियों की दुनिया में कदम रखकर आपको न सिर्फ पैसे मिलते है बल्कि यह काम आपको मौज-मस्ती का अनुभव भी देते हैं. ऐसे में मेहनत से नहीं बल्कि क्रिएटिविटी और अजीबोगरीब टास्क से भी अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं. 

 
अधिक खबरें
नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार के लोगों के नाम हटेंगे बिहार मतदाता सूची से, वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में पाये जा रहे विदेशी
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 2:45 AM

जैसे-जैसे बिहार में निर्वाचन आयोग मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य आगे बढ़ाता जा रहा है, वैसे-वैसे कुछ बड़े खुलासे होते जा रहे हैं. साथ ही यह भी पता चल रहा है कि निर्वाचन आयोग बिहार में मतदाता सूची सर्वे क्यों कर रहा है. निर्वाचन आयोग का मकसद मतदाता सूची को साफ-सुधरा करना करना है ताकि उसमें किसी प्रकार की कोई

दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 83 की उम्र में ली अंतिम सांस
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:26 PM

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और चार दशकों तक सिनेमा पर राज करने वाले कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर फैल गई हैं. अपने अभिनय की विविधता और दमदार किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले इस कलाकार के जाने से फिल्म इंडस्ट्री को एक अपूरणीय क्षति पहुंची हैं.

गुफा में दो बेटियों संग रह रही थी रसियन महिला.. हालत ऐसी पुलिस भी रह गई हैरान
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:01 PM

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस को घने जंगलों के बीच एक गुफा में रह रही रसियन महिला और उसकी दो नन्हीं बेटियों का पता चला. महिला की पहचान नीना कुटीना के रूप में हुई है, जो भारतीय अध्यात्म से प्रभावित होकर बेटियों प्रेया (6) और अमा (4) के साथ रामतीर्थ पहाड़ियों की एक गुफा में रह रही थी.

‘बिग बॉस’ की इस एक्स कंटेस्टेंट के घर हुई चोरी, नौकर 4.5 लाख रूपए लेकर हुआ फरार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 11:42 AM

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट रह चुकी कशिश कपूर इन दिनों चर्चा में है लेकिन इस बार वजह कुछ अलग हैं. उनके अंधेरी स्थित घर में चोरी की वारदात हुई है, जिसमें उनका हाउस हेल्पर 4.5 लाख रूपए लेकर फरार हो गया हैं. एक्ट्रेस ने अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है और पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं.

उज्ज्वल निकम, हर्षवर्धन श्रृंगला.. राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चार हस्तियों को किया मनोनीत, हर क्षेत्र से जुड़ी है खास पहचान
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:58 AM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए चार नई हस्तियों को मनोनीत किया हैं. संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत हुए इस नामांकन में देश के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों को चुना गया हैं. इनमें प्रमुख क्रिमिनल वकील उज्जवल निकम, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. मीनाक्षी जैन और केरल के सामाजिक कार्यकर्ता सी. सदानंदन मास्टर शामिल हैं.