देश-विदेशPosted at: दिसम्बर 06, 2024 चेक में ‘Lakh’ लिखें या ‘Lac’? ये लिखने से नहीं होगा चेक रद्द

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आपने कभी ये सोचा है कि Lakh और Lac में से कौन सा शब्द सही है और अगर हम किसी को चेक देते है तो उसमें क्या लिखा जाता है. आइए आपको इस बारे में बताते है. हिंदी में बात करें तो 100000 को हम लाख (Lakh) कहते है. वहीं अगर अंग्रेजी की बात करें तो इसे Lac कहा जाता है. ऐसे में कई लोग बहुत बार चेक पर रकम लिखने समय असमंजस में पद जाते है. चेक में रकम शब्दों में लिखने समय कई लोग असमंजस में पद जाते है कि इसे Lakh लिखे या Lac लिखे. आपको बता दे कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार दो तरह की वर्तनी का चेक लिखते समय एक साथ उपयोग नहीं किया जा सकता है. हालांकि बैंकों के मूल नियमों के अनुसार अगर आप अंग्रेजी में चेक भरते है तो Lakh शब्द का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. आधिकारिक बैंकिंग शब्दावली में उपयुक्त शब्द ‘लाख’ है और इसे इस्तेमाल किया जाना चाहिए. बैंकों की ओर से जारी किए गए सभी चेक और RBI के नियमों में LAKH शब्द लिखा जाता है Lac नहीं. हालांकि आपको बता दे की अगर आप Lac शब्द भी लिखते है तब भी आपका चेक रद्द नहीं होगा.