देश-विदेशPosted at: मई 21, 2025 वाह! ड्रग्स सप्लाई जेल में वो भी बिल्ली के जरिए, वीडियो से हुआ खुलासा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- अपने बुरे काम के लिए जाना जाने वाला इंसान अपनी इसी गंदी हरकत को अब जानवरों से करवाने लगा है. अमेरिका का एक छोटा सा देश बिल्ली का इस्तेमाल कर ड्रग्स सप्लाई करता था. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद लोग हैरान हैं. सेंट्रल अमेरिका के कोस्टा रिका की एक जेल में बिल्ली के जरिये ड्रग्स का सप्लाई किया जा रहा था. अधिकारियों ने बताया कि बिल्ली के शरीर में ड्रग्स बंधे मिले थे. ड्रग्स को कब्जे में लेकर पुलिस ने बिल्ली को हेल्थ एक्सपर्ट के पास भेजा है.
मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में गार्ड ने कहा कि हरे जोन में बिल्ली को संदिग्ध अवस्था में देखा गया था औऱ तुरंत इसके बारे में संबंधित अधिकारी को सुचित किया गया. अधिकारियों ने घटना के बारे में गहराई से छानबीन शुरु की पुलिस इसके बारे में पता कर रही है कि कहीं यह संगठित तस्करी गिरोह का हिस्सा तो नहीं.