पंकज कुमार/न्यूज 11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज विश्व जनसंख्या दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या के प्रति लोगों को जागरूक करना और परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करना था. स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जनसंख्या नियंत्रण के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे एक छोटा परिवार बेहतर जीवन शैली और बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने में सहायक हो सकता है.
बीडीओ दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जनसंख्या नियंत्रण केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे परिवार नियोजन के तरीकों को अपनाएं और स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान दें. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने उपस्थित लोगों को छोटे परिवार के फायदे बताए और विभिन्न गर्भनिरोधक उपायों पर विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: खेल प्रशिक्षक डॉ. अज्जो हसन सिद्दीकी एक माह से हैं लापता, पलामू पुलिस अब तक नहीं लगा सकी पता - सतीश कुमार