न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए एक बड़ा संदेश दिया हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई हैं. उन्होंने हरमू दुर्घटना में हुई मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एक लापरवाह वाहन चालक की वजह से पूरे परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं.
मंत्री दीपक बिरुआ ने साफ शब्दों में कहा कि नशा और अत्यधिक गति सड़क हादसों का मुख्य कारण हैं. उन्होंने वाहन चालकों, विशेषकर युवाओं से अपील की है कि अगर वे नशे में है या अपनी गति पर नियंत्रण नहीं रख सकते हैं, तो वाहन न चलाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अब ऐसे मामलों में न सिर्फ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी, बल्कि वाहन और चालक का लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दिया जाएगा। न्यायालय द्वारा दिए जाने वाले दंड और सजा का प्रावधान इसके अतिरिक्त होगा.
उन्होंने आगे कहा, "जीवन अनमोल है... एक गलती समस्त परिवार को बिखेर देती है." उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इस मुहिम में सरकार के "परिवहन साथी" बनें. उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि वे किसी व्यक्ति को गलत तरीके से या लापरवाही से वाहन चलाते हुए देखें तो उसकी तस्वीर खींचकर उन्हें साझा करें. उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसी शिकायतों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने सभी से अपने आस-पास के क्षेत्रों से इस मुहिम में सहयोग देकर समाज को जागरूक करने का आग्रह किया हैं.