बिहारPosted at: मई 08, 2025 बिहार में शराब तस्करी के लिए महिलाओं ने निकाला गजब का तरीका, पुलिस भी हैरान, 6 महिला गिरफ्तार
सोनू चौधरी/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी जारी है. कटिहार में उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी के अनोखे तरीके का खुलासा किया है. विभाग ने बंगाल से शराब ला रही 6 महिला तस्करों को लाभा स्टेशन के पास पकड़ा. ये महिलाएं शरीर पर प्लास्टिक टेप से विदेशी शराब छिपाकर ला रही थीं. सभी महिलाएं कोरियापट्टी की रहने वाली हैं. उनके पास से 38 लीटर विदेशी शराब और 21 लीटर बीयर बरामद की गई.