न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक महिला द्वारा छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुरुष की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पुरुष को ब्लैकमेल कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रूपये मांग रही हैं. युवक महिला से परेशान होकर गार्ड की नौकरी छोड़कर गांव चला गया, लेकिन महिला ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया उसे लगातार धमकी देती रही. युवक ने परेशान होकर महिला को खेत गिरवी रखकर उसे तीन लाख रूपये दिए लेकिन महिला खुश नहीं हुई वो 2 लाख रूपये और की मांग करने लगी. परेशान होकर युवक पुलिस की शरण में पहुंच गया और महिला के खिलाफ उसने प्राथमिकी दर्ज कराया.
पूर्व में तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाया था
इस शातिर महिला ने भिलाई के थाने में तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाया था और इस मामले में युवकों और महिला दोनों पक्षों की काउंटर रिपोर्ट दर्ज की गई थी. जिसमें पुलिस ने मेडिकल के बाद गैंगरेप की पुष्ठी नहीं कि थी और मारपीट का मामला दर्ज किया था. इसके बाद छावनी थाना में भी महिला के खिलाफ अपराध दर्ज होने की बातें सामने आ रही है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही हैं.
युवक एसपीएस कंपनी में गार्ड का काम करता
पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिले के गांव निपानी का रहने वाला युवक पांच साल से पुरानी भिलाई स्तिथ सीएसपीडीसीएल की कॉलोनी में एसपीएस कंपनी में गार्ड का काम करता था. उसे कॉलोनी में ही रहने के लिए क्वार्टर मिला हुआ था और उसी क्वार्टर में उसके साथ दो साथी भी रहते थे. तीनों की ड्यूटी शिफ्ट के हिसाब से लगती थी और उनके क्वार्टर के पीछे ही आरोपी महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती थी.
महिला ने नशीली दवा खिलाकर युवक का अश्लील वीडियो बनाया
कुछ न कुछ बहाना कर महिला युवक के क्वार्टर में आ जाया करती थी. उसके साथियों के जाने के बाद कुछ-कुछ बनाकर युवक के लिए देती थी. पडोसी होने के नाते युवक महिला की दी हुई चीजों को खा लेता था, लेकिन एक दिन महिला रोटी और सब्जी लेकर आई और उसको खाने के बाद युवक बेहोश हो गया और जब उसे होश आया तो उसके बदन पर से कपड़े गायब थे. महिला ने उसका वीडियो बना लिया था. महिला ने 15 मई की शाम को उसे वीडियो दिखाकर 5 लाख रूपये मांगने लगी. अलग-अलग नंबर से फोन कर महिला ब्लैकमेल करती रही. इसके बाद युवक ने अपने परिवार को इस घटना की जानकारी दी.
यह भी पढ़े: पहले खुद झांकें अपने गिरेबान में: ट्रंप की धमकी पर भारत सरकार का तीखा पलटवार