न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार राज्य के वरिष्ठ एवं आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को बिहार सरकार पेंशन देगी. नीतीश सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया है. इस फैसले से कलाकारों में खुशी का माहौल है.
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार राज्य के वरिष्ठ एवं आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को मासिक पेंशन प्रदान किए जाने हेतु मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को कैबिनेट से मंजूरी प्रदान कर राशि स्वीकृत कर दी गई है.
राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत संरक्षित रखने में निरंतर योगदान देने वाले वरिष्ठ एवं आजीविका संकट से जूझ रहे उत्कृष्ट कलाकारों को प्रतिमाह 3 हजार रू॰ की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी. इससे कलाकारों का उत्साहवर्द्धन होगा और उनका मान-सम्मान बढ़ेगा. हमलोग राज्य की कला एवं संस्कृति को जीवंत रखने वाले कलाकारों के सम्मान एवं सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं.