Saturday, May 17 2025 | Time 06:30 Hrs(IST)
झारखंड


क्या भारत देश का अंग्रेजी नाम 'INDIA' हो जाएगा खत्म?

G-20 के डिनर के लिए राष्ट्रपति ने भेजा ''President of Bharat'' के नाम से पत्र
क्या भारत देश का अंग्रेजी नाम 'INDIA' हो जाएगा खत्म?

न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः अब हर को कोई देश को INDIA नहीं बल्कि हिन्दी नाम 'भारत' से जानेगा. दरअसल, केंद्र सरकार ने संसद के विशेष सत्र की बैठक बुलाई है जिसमें देश के इंग्लिश नाम INDIA को हटाकर हिन्दी में भारत रखे जाने की अटकलें सामने आ रही है. यह विषय देश में जोर पकड़ रही है. पिछले दो दिनों में इस आशय पर इतनी सारी खबरें आई है कि जिससे अब देश का नाम बदलने जैसी भावना के संकेत भी मिलने लगी है. बता दें, आज मंगलवार (5 सिंतबर) को सुबह ही देश के प्रेसीडेंसी G20 ने नया हैंडल G-20 भारत लॉन्च किया है. 

 

केंद्र सरकार ने G20 के ठीक बाद संसद का विशेष सत्र बुलाया है. देश का नाम बदले जाने का इस इस लाइन ने देशभर के राजनीतिक गलियारों में सियासी हलचल तेज कर दी है जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म होता नजर आ रहा है. हालांकि संसद की विशेष सत्र में किस मुद्दों पर चर्चाएं होगी. यह अबतक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन आज (5 सिंतबर) आज एक नई बात सामने आई है जिसमें कई तरह के संकेत मिल रहे है. कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार देश के नाम में बदलाव (INDIA से भारत रखे जाने का) का प्रस्ताव संसद के विशेष सत्र के दौरान रख सकती है. 

 


 

 

I.N.D.I.A. गठबंधन को लग सकता है बड़ा झटका

अगर देश का नाम इंग्लिश नाम INDIA से भारत रखा जाता है तो का नाम सार्वभौमिक और सार्वजनिक रुप से भारत ही होगा. इसके साथ ही देश को इंडिया कहा जाना बीते जमाने की यानी कि भूतकाल का हो सकता है. अगर ऐसा हो जाता है तो हाल ही में बने I.N.D.I.A. गठबंधन को बड़ा झटका लगेगा. क्योंकि I.N.D.I.A. गठबंधन ने अपने आप को देशहित का पर्याय मानते हुए अपने गठबंधन का नाम भारत देश की इंग्लिश वर्तनी INDIA पर रख लिया था. ताकि जब गठबंधन को I.N.D.I.A. कहकर पुकारा जाए तो यह देश की आवाज लगे. 

 

नया हैंडल G-20 भारत आज हुआ लॉन्च 

हालांकि देश के नाम बदलने को लेकर किसके मन में क्या है और यह कैसे सामने आई इसका उजागर तो भविष्य में ही हो पाएगा. मगर देश का नाम बदलने वाली भावना को बल कहां से मिला आईए इस पर आगे चलते हैं. दरअसल 4 और 5 सितंबर यानी सोमवार से लेकर आज मंगलवार दो दिनों में इसपर इतनी खबरें सामने आईं, जिससे देश के नाम में बदलाव जैसी कई भावना के संकेत सामने आए. मंगलवार यानी आज सुबह ही भारत के प्रेसीडेंसी G20 ने नया हैंडल G-20 भारत लॉन्च किया. जो G20 का अतिरिक्त एक्स अकाउंट होगा. इसके अंतर्गत G20 से संबधित टिप्पणियां और सूचनाएं भारत के आधिकारिक नाम से जारी की जाएंगी. 

 


 

G20 के डिनर पत्र में भी दर्ज हुआ INDIA के बजाय भारत

इसके अलावे दूसरी खबर इसी तरह की यह है कि 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए राष्ट्रपति भवन ने जो निमंत्रण पत्र भेजा है, वह भी 'भारत के राष्ट्रपति' यानी कि ('President of Bharat') के नाम से भेजा गया है. इससे पहले अबतक इसके लिए सामान्य प्रचलन में President of India प्रयोग ही किया जाता रहा है. इधर, इस बारे में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करके जानकारी भी दी है. जिसमें सांसद ने लिखा है कि, 'तो ये खबर वाकई सच है... राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को G20 रात्रिभोज के लिए सामान्य 'भारत के राष्ट्रपति' के बजाय 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम पर निमंत्रण भेजा है. इसकी पुष्टि करते हुए निमंत्रण पत्र की एक तस्वीर भी सामने आई है. यह निमंत्रण एक मंत्री के नाम पर आया है, जिस पर 'भारत के राष्ट्रपति' दर्ज है. 


 


 

अधिक खबरें
अब गया का नाम बदलकर किया जाएगा 'गयाजी', बिहार कैबिनेट में हुआ फैसला
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 10:22 PM

बिहार के गया शहर को अब आधिकारिक रूप से 'गयाजी' के नाम से जाना जाएगा. राज्य सरकार ने इसके पौराणिक, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए यह नाम परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इस बैठक में कुल 69 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली.

हाई टेंशन पोल को काटकर बेचने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 9:55 PM

राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र में हाई टेंशन पोल को काटकर बेचने वाले चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. गिरोह के पांच सदस्य हफीजुल अंसारी, मोहम्मद रशीद अंसारी, सुनील गंजू, बुद्धू गंजू और शाहिद अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह चोरी का बिजली का पोल पिकअप वैन में लोड कर बेचने की तैयारी में था. मामले को लेकर ग्रामीण एसपी को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई थी. बता दें कि इलाके में अपराधियों के द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. मांडर पुलिस ने घेराबंदी कर के सभी को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी के लिए रखे गए बिजली के पोल के एंगल को बरामद किया गया.

गुरुजी के विचारों से भटक गया है झामुमो: सुदेश महतो
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 8:47 PM

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि गुरुजी शिबू सोरेन के मूल सोच और विचारधारा से झामुमो भटक चुका है. गुरुजी शराब को समाज के लिए घातक मानते थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि खनिज संसाधनों से भरे–पूरे राज्य में शराब बेचकर राज्य का खजाना भरने की बात हेमंत सरकार कर रही है. सुदेश महतो ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में भेद दिख रहा है.

झारखण्ड प्रशासनिक सेवा के 114 अधिकारियों का प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 8:32 AM

राज्य सरकार ने झारखण्ड प्रशासनिक सेवा के 114 अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया है. इसको लेकर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.

जिसके दिल में तिरंगा का सम्मान नहीं, वे तिरंगा यात्रा को नौटंकी बोलते हैं: आदित्य साहू
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 7:55 PM

भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने आज झामुमो महासचिव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. आदित्य साहू ने कहा कि झामुमो और इंडी गठबंधन राज्य की सत्तामद में चूर हो चुका हैं. पूरे राज्य में अवस्था ,अराजकता की स्थिति है. संवैधानिक संस्थाओं को बौना कर दिया गया है. आदित्य साहू ने कहा कि जिसके दिल में तिरंगा के प्रति सम्मान नहीं होता उसे ही भारत की जनता के द्वारा भारतीय सेना के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा नौटंकी लगती है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को फिलिस्तीन और पाकिस्तान के झंडों से प्यार है. तभी तो जब पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते हैं तो ये झामुमो कांग्रेस की सरकार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने से कतराती है. कहा कि रांची राजधानी में अवैध तरीके से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर भेजने में भी ये लोग सोच विचार करने लगते है. नए नए बहाने ढूंढते हैं.