न्यूज न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: क्या लालू प्रसाद यादव एक फिर जेल जायेंगे? चारा घोटाले की झारखंड हाई कोर्ट द्वारा सीबीआई की याचिका स्वीकार कर लेने के बाद यह अटकलें लग रही हैं. दुमका कोषागार से जुड़े चारा घोटाले के एक मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने सीबीआई की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है जिसमें लालू प्रसाद यादव की सजा को बढ़ाये जाने की अपील की गयी है. बता दें कि लालू प्रसाद पर आरोप है कि दुमका कोषागार से अवैध तरीके से पैसे निकाला गया था. इसी केस में लालू प्रसाद रांची में लम्बे समय तक सजा भी काट चुके हैं और इस समय वह जमानत पर रिहा है. इसी केस में ही उनकी साढ़े तीन साल की सजा को कम बताते हुए उसे बढ़ाकर फिर से उन्हें जेल पहुंचाने के लिए याचिका दायर की गयी है. सबसे बड़ी बात यह कि कोर्ट ने सीबीआई की दायर याचिका को न सिर्फ स्वीकार किया है, बल्कि आज उस पर सुनवाई का फैसला लिया है.
झरखंड हाई कोर्ट के द्वारा सीबीआई की याचिका को स्वीकार कर लेने के बाद अब यह अटकलें लग रही हैं कि क्या लालू प्रसाद फिर से जेल पहुंच जायेंगे. अगर ऐसा होता है तो बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजद ही नहीं, पूर महागठबंधन के लिए बड़ा झटका होगा. यह भी बता दें कि इस मामले में जिन 6 लोगों को साढ़े तीन साल की सजा मिली थी, उनमें से तीन की मौत हो चुकी है. शेष बचे तीन लोगों के लिए सजा बढ़ाये जाने पर सुनवाई होगी.
बता दें कि लालू प्रसाद से जुड़ा यह मामला अखंड बिहार के समय का मामला है. यह मामला 1990 के दशक का है जिसमें बहुचर्चित पशुपालन घोटाले के सरकारी खजाने से करीब 950 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया था. जिसमें सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को 7 साल की सजा के साथ 30 लाख रुपये जुर्माने ठोंका था.