अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
सोनाहातु/डेस्क: प्रखंड के पांडाडीह गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों की धान के बिचड़े और सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों ने सुबोध पुरान, गौतम लोहरा, पुष्कर पुरान, भुवनेश्वर मांझी, दीपक पुरान, चामरू ताती सहित कई किसानों के खेतों में घुसकर फसलें रौंद दीं. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों का झुंड गांव के पास स्थित पिलीत जंगल में डेरा डाले हुए है. पहले से ही भारी बारिश के कारण किसान परेशान थे—खेतों में पानी भरने से न तो बिचड़े तैयार हो पा रहे हैं और न ही समय पर धान की बुआई हो रही है. अब फसलों को हुए नुकसान ने संकट और गहरा दिया है.
किसानों की मांग
- ग्रामीणों ने प्रशासन से हाथियों को तत्काल गांव से हटाने और फसल क्षति का सर्वे कर मुआवजा देने की मांग की है.
- अब देखना यह होगा कि वन विभाग और प्रशासन किसानों की इस पीड़ा पर कितनी त्वरित कार्रवाई करता है