झारखंडPosted at: अगस्त 16, 2025 चाकुलिया में वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम पर जंगली हाथियों का हमला, तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल

गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत अंतर्गत मौरबेड़ा गांव में शुक्रवार की शाम जंगली हाथियों ने वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में टीम के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान पश्चिम बंगाल के गोईदो निवासी धर्मा सोरेन, चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत के देवशोल गांव निवासी अभिषेक सिंह और नगर पंचायत के दिघी गांव निवासी आशीष मांडी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार धर्मा सोरेन को गर्दन और छाती में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अभिषेक सिंह और आशीष मांडी को अंदरूनी चोटें लगी हैं. ग्रामीणों और वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मौरबेड़ा गांव के पास करीब छह हाथियों का झुंड मौजूद था. जब वन विभाग की हाथी खदेड़ने वाली टीम के सात सदस्य हाथियों को जन बहुल इलाका से दूर जंगल में खदेड़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक हाथियों ने टीम पर हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग कार्यालय को सूचना दी. इसकी सूचना पाकर टीम के अन्य सदस्यों ने विभागीय वाहन से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के .वही धर्मा सोरेन को चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया