ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: चंदनकियारी स्थित अटल स्मृति विवेकानंद पार्क में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी ने प्रखंड प्रमुख निवारण सिंह, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोराई, जीप सदस्य उत्तम कुमार दास, मंडल अध्यक्ष पंकज शेखर समेत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अटल बिहारी बाजपेयी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
मौके पर अमर बाउरी ने कहा कि भारतीय राजनीति के युगपुरुष, असंख्य भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा स्त्रोत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि है. कहा कि झारखंड के प्रणेता एवं झारखंड राज्य के रूप में अलग राज्य बनाने का रूप रेखा तैयार किये थे. जिनके परिणाम स्वरूप 15 नवंबर 2000 को झारखंड का स्थापना हुआ. लेकिन आज सत्ता में बैठे कुछ लोग अपनी श्रेय लेने की होड़ लगा दी हैं. परंतु वास्तविकता से इतिहास भी परें हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार श्रधेय अटल बिहारी बाजपेयी के विचारों को केंद्र में रखकर गरीब कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है और भारत को विश्व में एक महाशक्ति बनाने के लिए कटिबद्ध है. कहा कि वे एक राष्ट्र समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे. जिन्होंने भाजपा की नींव रख उसके विस्तार में एक अहम भूमिका निभाई. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ ठाकुर, अमिओ झा, मनोज पाण्डे, संजय सिंह, फोटीक दास, जगन्नाथ व महावीर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.