न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: झारखंड के एक दर्दनाक घटना सामने आई हैं. यहां के गोलमुरी के टुइलाडुंगरी में पत्नी ने देह व्यापार करने से इंकार करना महंगा पड़ा कि पति उसकी जान लेने पर उतारू हो गया. पत्नी ने देह व्यापार करने से मना किया तो पति ने बंधक बनाकर उसके प्राइवेट पार्ट और शरीर अन्य हिस्सों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया.
पीडिता ने शुक्रवार को लिखित शिकायत दर्ज की हैं. देह व्यापार मामले में महिला का पति पहले भी जेल जा चूका हैं. पीडिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही हैं. मामले की शिकायत करते हुए पीडिता ने जानकारी दी कि उसने तीन वर्ष पूर्व आकाशकांत लाल से प्रेम विवाह किया था.
महिला को शादी के कुछ दिनों बाद पता चला की उसके ससुरालवाले और उसका पति देह व्यापार के धंधे में लिप्त हैं. पति ने हाल ही में चाईबासा ले जाकर जबरन देह व्यापार कराने का दबाव डाला. मना करने पर उसका पति नाराज हो गया. जिसके बाद आरोपी पति ने उसे कमरे में बंद कर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसने चाकू से उसके चेहरे, प्राइवेट पार्ट और शरीर क्व अन्य हिस्सों पर वार कर दिया.
पीडिता ने किसी तरह वहां से भागकर सोनारी स्तिथ अपने मायके पहुंची और घटना की जानकारी अपने घर वालों को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. महिलाको परिजनों ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया.
शुक्रवार को वह अपने परिजनों के साथ गोलमुरी थाना पहुंची और पति व सास-ससुर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कर गिरफ्तारी मांग की. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति पहले भी देह व्यापार के आरोप में जेल जा चूका हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं.
यह भी पढ़े: धनबाद बार एसोसिएशन में 16 पदों के लिए मतदान आज