न्यूज11 भारत
रांचीः शादी एक अटूट रिश्ता है जिसमें दो लोग एक दूसरे के साथ 7 जन्मों की कसमें और जीवन के हर सुख-दुख में साथ निभाने का वादा करते है. एक मामला UP से सामने आया है जिसमें जीजा-साली का एक अनोखा शादी सबको हैरान कर गया. दरअसल एक महिला ने अपनी बहन की शादी किसी और से नहीं बल्कि अपने ही पति से करा डाली. इतना ही नहीं वह इस शादी से काफी खुश भी है. और अब शादी के बाद वे तीनों एक साथ एक ही छत के नीचे रहेंगे.
इलाके में सुर्खियां बटोर रही जीजा-साली की शादी
उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज का यह अनोखा शादी सबको हैरान करने वाला है यह कोई फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है. बड़ी बहन ने अपने ही पति के साथ अपनी छोटी बहन की शादी करा दी और उसकी सौतन बन गई. शादी के बाद छोटी बहन और पति के साथ महिला खुशी-खुशी घर चली गई. वहीं जीजा-साली की यह शादी पूरे इलाके में सुर्खियों में है.
पत्नी ने पति से कराई छोटी बहन की शादी
दरअसल प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ इलाके का रहने वाला राजकुमार मजदूरी करता है. उसने रूमी से पहले ही शादी हुई है. रूमी अपनी छोटी बहन से बहुत ज्यादा प्यार करती थी और वह उससे दूर नहीं रह सकती थी. कारण सिर्फ इतना ही नहीं है. छोटी बहन की शादी के लिे उसके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह उसकी शादी धूमधाम से करवा सकें. बस..इसीलिए उसने अपने ही पति राजकुमार को छोटी बहन से शादी करने के लिए जैसे-तैसे मनाया और जब पति बात मान गए तो उसने एक मंदिर में अपने पति से ही छोटी बहन की शादी करा दी.
साली की मांग में सिंदूर भरकर बनाया पत्नी
जीजा-साली की इस शादी में परिवार के सभी सदस्य गवाह बने. मंदिर में जब शादी हो रही थी तब वहां सभी मौजूद रहे. लड़की की बड़ी बहन यानी दूल्हे की पहली पत्नी भी मौके पर मौजूद रही. इस बीच मंदिर में सबसे सामने राजकुमार ने अपनी साली की मांग में सिंदूर भरते हुए उसे अपनी दूसरी पत्नी बनाया. और फिर शादी के बाद पहली और अपनी दूसरी पत्नी को साथ लेकर घर चला गया.
परिजनों ने दुल्हे-दुल्हन को दिया आशीर्वाद
हालांकि इस शादी ने इलाके के सभी लोगों को हैरान कर दिया है लेकिन अपने पति से छोटी बहन की शादी कराकर पहली पत्नी बेहद खुश है. और अब वह (रूमी) यानी बड़ी बहन अपनी छोटी बहन की शादी को लेकर तनाव मुक्त हो गई है. अब जीजा-साली की यह शादी चारों तरफ चर्चा का विषय बन गया है. शादी में वर-वधू दोनों तरफ के लोग शामिल हुए. शादी के बाद सभी ने दुल्हे और दुल्हन को आशीर्वाद दिया.