झारखंड » गिरिडीहPosted at: नवम्बर 30, 2024 धान काटने की बात कह पत्नी हुई लापता, पति ने शिकायत दर्ज कराई थाने में
आदित्य पांडेय/न्यूज11 भारत
सरिया/डेस्क: धान काटने के लिए खेत जाने की बात कह 27 नवम्बर के सुबह में घर से निकली पत्नी के घर नहीं लौटने की शिकायत एक पति ने थाने में दर्ज कराई हैं. सरिया थानाक्षेत्र के कोयरीडीह निवासी राजेश पंडित ने आवेदन देकर पत्नी को खोजने की मांग पुलिस से की हैं. दिए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि उनकी पत्नी सुनीता देवी उम्र लगभग 25 वर्ष बीते 27 नवम्बर की सुबह धान काटने के लिए खेत जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन लौटकर वापस घर नहीं आयी. उसी दिन शाम लगभग तीन बजे उसके फोन नम्बर पर फोन लगाया तो फोन नहीं उठायी. तब हमलोगों को लगा कि काम मे व्यस्त होगी. मगर जब शाम के 6 बजे तक भी घर नहीं लौटी तो फिर से फोन लगाया लेकिन अब फोन स्विच ऑफ बताने लगा, तब उसके मायके वालों से सम्पर्क कर पूछताछ की मगर वहां भी कुछ पता नहीं चला और अबतक उसका अता पता नहीं चल सका हैं. परेशान पति राजेश पंडित ने सरिया पुलिस से उसके पत्नी को खोजने में मदद करने की गुहार लगायी हैं.