Thursday, Jul 10 2025 | Time 09:15 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह-सवेरे झमाझम बारिश, सूबे के 5 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
झारखंड


किसने कह दिया कि हम पंचर बनाते है, वतन पर कट जाए वो हम सर बनाते हैं: इमरान प्रतापगढ़ी

रांची के इटकी थाना मैदान में सेना के सम्मान में " जय हिंद सभा "
किसने कह दिया कि हम पंचर बनाते है, वतन पर कट जाए वो हम सर बनाते हैं: इमरान प्रतापगढ़ी

न्यूज11 भारत


इटकी/डेस्कः भारतीय सेना के पराक्रम और सम्मान में रांची के इटकी थाना मैदान में " जय हिंद सभा " का आयोजन किया गया. राज्यसभा सांसद और कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने सभा में देश भक्ति का ऐसा समा बांधा की उपस्थित भीड़ उनके सुर में सुर मिलाती नजर आई. सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने अंदाज में कहा कि ....मेरा मसकन, मेरी जन्नत को सलामत रखना, मेरे मौला मेरे भारत को सलामत रखना. उन्होंने कहा कि देश की गौरवशाली सेना के सम्मान में ये सभा आयोजित है. हम सब शहीद जवानों को श्रद्धांलजी और उनकी कुर्बानी को सलाम करने आए है. ये वक्त पहलगाम की घटना के बाद जो सेना ने शौर्य दिखाया उसे सलाम करने का है. जब ये दर्दनाक घटना घटी, तब पूरा देश बदला लेने के लिए उतावला था. कांग्रेस ने केंद्र सरकार के साथ खड़ी थी. हमें अपने निर्देश नागरिकों के खून का बदला लेना था. लेकिन PM आए और बिहार के मधुबनी में राजनीतिक सभा को संबोधित करने चले गए. कई और राज्यों में भी उनकी इसी तरह ही सभाएं होती रही. देश भर आपके पोस्टर लग रहे है ये राजनीति नहीं है तो क्या है. 

 

जो काम देश के PM को करना चाहिए वो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कर रहे है

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि अमेरिका ने पता नहीं  ऐसा क्या कह दिया कि अचानक सीजफायर का ऐलान कर दिया. आज जो काम देश के PM को करना चाहिए वो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कर रहे है. वो पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों के परिजनों, शहीद जवानों के परिजनों, जम्मू कश्मीर के पुंछ में पीड़ित परिवार का आंसू पोछने का काम कर रहे है. बीजेपी के एक सांसद इंदिरा गांधी पर सवाल करते है उनको पता नहीं इंदिरा गांधी ने अपने शरीर कतरा-कतरा देश के नाम किया है. आज देश की जनता के जेहन में कई सवाल है, वो केंद्र की सरकार से सवाल पूछना चाहती है. हमारे 27 निर्दोष नागरिकों को मारने वाले वो 4 आतंकी कहां गए, इसका जवाब चाहिए. सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि संसद का विशेष सत्र की मांग कांग्रेस कर रही है. लेकिन केंद्र सरकार सवाल से भाग रही है. 

 

उन्होंने झारखंड के संदर्भ में कहा कि दिल्ली से बहुत षडयंत्र हुआ पर राज्य में गठबंधन वाली सरकार बनी. राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की अपने पिता की राजनीतिक विरासत को मजबूती से आगे बढ़ा रही है. एक दिन ऐसा आयेगा जब पूरा देश उनको सुनेगा . सांसद ने कहा कि राज्य में मॉब लिनचिंग कानून लागू होना चाहिए . राज्यपाल ने इस कानून को लंबे समय से दबा कर रखा है . इसी तरह सरना धर्म कोड की मांग को वो संसद में मजबूती के साथ उठाने का काम करेंगे . उन्होंने भीड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि .... किसने कहा दिया की हम पंचर बनाते है , वतन पर कट जाए वो सर हम बनाते है .

 

इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को संविधान की रक्षा के लिए एक सिपाही की तरह खड़ा रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ग्राम पंचायत का गठन कर रही है. संगठन के दम पर इस लड़ाई को मजबूती से लड़ना होगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि देश में जब भी संकट का दौरा होता है सेना के जवान सबसे आगे होते है. ये वो देश है जहां जय जवान-जय किसान का नारा लगता है. देश का इतिहास बलिदान का रहा है. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि भारतीय सेना के जवान हमेश विपरीत परिस्थित में भी देश की सेवा करते है. उन्होंने कहा कि सेना से सिख लेने की जरूरत है कि कैसे जाति धर्म से ऊपर उठ कर काम किया जाता है . हम सबको सेना का सम्मान करना चाहिए.  पहलगाम की घटना के बाद जब देश की सेना पाकिस्तान को जवाब दे रही थी तब अमेरिका के कहने पर सीजफायर की घोषणा कर दी गई है. आखिर ऐसा क्यों हुआ इसका जवाब चाहिए. हमारा सवाल देश की सेना से नहीं केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार से है कि उन आतंकियों का क्या हुआ जिसने हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा. 

 

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि संविधान की रक्षा हम सबको मिल कर करना है. ये लड़ाई बहुत बड़ी है और इस लड़ाई को सामाजिक एकता और भाईचारगी के दम पर जीतना होगा. इतिहास गवाह है जब भी देश पर किसी ने नजरे टेढ़ी की है सबने मिलकर जवाब दिया है सबने मिलकर इस देश के लिए खून बहाया है. जय हिंद सभा में अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मंजूर अंसारी, प्रभारी जीनल गाला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक सुरेश बैठा, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, रविंद्र सिंह, एम तौसीफ, आलोक दुबे, शमीम अख्तर, हुसैन खान, मुद्दसिर हक, मचकुल सिदिखी, नकुल सिंह, अबरार इमाम, रमेश महली, जमील मल्लिक आदि मौजूद रहे.

अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह-सवेरे झमाझम बारिश, सूबे के 5 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
जुलाई 10, 2025 | 10 Jul 2025 | 8:23 AM

झारखंड में लगातार बारिश का दौर देखने के लिए मिल रहा हैं. राजधानी रांची में आज सुबह-सवेरे से ही झमाझम बारिश हो रही हैं. जिससे लोगों को कही आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. आज राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं. वहीं, गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

भाकपा माले ने देशव्यापी हड़ताल को लेकर देवघर-रांची मुख्य मार्ग बरमसिया चौक पर किया जाम
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 11:01 PM

देशभर में प्रस्तावित चार श्रम कोड बिल के खिलाफ हड़ताल को सफल बनाने के लिए भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव शेखर सुमन के नेतृत्व में बिरनी प्रखंड के बरहमसिया चौक पर रांची-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आम जनजीवन प्रभावित हुआ.

राष्ट्रव्यापी हड़ताल  के समर्थन में सिल्ली आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:52 PM

यूनियनों की आम हड़ताल का समर्थन करते हुए सिल्ली प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका बुधवार को हड़ताल में रही एवं 17 सूत्री मांगों के समर्थन मे सिल्ली प्रखंड मुख्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया. वहीं रसोईया हड़ताल से बाहर रही. आंगनबाड़ी सेविका का आरोप है कि आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय, सेवा शर्तें, स्थायीकरण और सामाजिक सुरक्षा

जंगली बन्दर के हमले से 73 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:44 PM

मुरी ओपी अंतर्गत कोकोराना गांव में जंगली बन्दर के हमले से 73 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज सिंहपुर नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पाकर रांची के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी नर्सिंग होम पहुंचे एवं घायल से मुलाकात कर हालचाल जाना. जानकारी के मुताबिक कोकोराना निवासी श्रीपद महतो की पत्नी

चंदवा प्रखंड में लगभग 150 अबुआ आवास लाभुकों का कराया गया गृह प्रवेश
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:37 PM

: झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास को पूर्ण कर चुके लाभुकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 150 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. गृह प्रवेश कार्यक्रम के मौके पर जिले के उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद एवं बीडीओ चंदन