न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: व्हाट्सऐप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसे दुनियाभर में 3.5 अरब लोग इस्तेमाल करते हैं. मेटा हर दिन कुछ नए चेंजेस करता रहता है. व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हमेशा काम करता रहता है. इस बार Whatsapp ने एक नया फीचर पेश किया है. अब ग्रुप चैट्स में टाइपिंग का झमेला खत्म. अपने यूज़र्स के लिए whatsapp ने Group Voice chat नाम का एक नया टूल लॉन्च किया है जिससे बातचीत और भी इजी और मज़ेदार हो जाएगा.
बिना टाइप किए करे बातचीत
व्हाट्सऐप का यह नया फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए हैं जो ग्रुप में लंबे-लंबे समय तक बात करते हैं लेकिन मेसेज को टाइप करना उन्हें पसंद नहीं तो अब आप सीधे अपनी आवाज़ में बात कर सकते हैं, वो भी हैंड्स-फ्री और रियल-टाइम पर. मतलब बिना कॉल किये, सीधा ग्रुप में लाइव वॉइस चैट शुरू की जा सकती हैं. और आपको ऐसा फील होगा मनो आप आमने-सामने बैठ कर बात कर रहे हो.
हर तरह के ग्रुप के लिए अवेलेबल है ये फीचर
जब इस फीचर की शुरूवात हुई थी तब इसे बड़े ग्रुप्स के लिए लाया गया था, लेकिन अब इसे सभी ग्रुप के लिए जारी कर दिया गया हैं. चाहे आपका ग्रुप 100 लोगों का हो या फिर 3-4 लोगों का, सभी यूज़र्स अब इस नए वॉयस चैट फीचर का फायदा उठा सकते हैं.
कौन-कौन से प्लेटफार्म में होगा इसका इस्तेमाल
whatsapp का ये नया फीचर धीरे-धीरे सभी मोबाइल यूज़र्स तक पहुंचाया जा रहा है. अगर अभी तक आपके फोन में यह अपडेट नहीं आया है तो थोडा सब्र करें, जल्द ही अपडेट होकर यह आपके फोन में भी उपलब्ध हो जाएगा. यह फीचर सभी प्लेटफार्म पर काम करेगा चाहे वो Android हो या IOS.
वॉइस नोट्स से डिफरेंट है ये फीचर
बता दें कि, यह नया फीचर पूर्व में इस्तेमाल हो रहे वॉइस नोट्स से बिलकुल अलग हैं. जहां आपका मेसेज वॉइस नोट्स में एकतरफा होता था. वहीं वॉयस चैट में आप बिना कॉल बटन दबाए ग्रुप्स में लाइव कॉल का अनुभव कर सकते है.
क्या खास हैं इस नए फीचर में
whatsapp हमेशा अपनी सेवाओं में सुधार करता रहता हैं. और यह फीचर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता हैं. दोस्तों से बात करना हो, ऑफिस की मीटिंग करनी हो या ट्रिप प्लान करना हो यह फीचर न सिर्फ बातचीत को तेज बनाएगा बल्कि यह ज्यादा नेचुरल और इंटरेक्टिव भी बना देगा. इस फीचर का इस्तेमाल डिजिटल बातचीत को पहले से ज्यादा आसान और प्रभावी बनाने के लिए लॉन्च किया गया हैं.