झारखंड » गिरिडीहPosted at: मई 19, 2025 चोरी के जेवरात की तलाश में पश्चिम बंगाल के पुलिस ने बेंगाबाद के रनियाटांड़ में की छापेमारी, जेवरात के साथ नौकर गिरफ्तार

मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिला के टेक्नो सिटी थाना एक कांड संख्या 84/25 के आरोपी सागर दास को बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है साथ ही चोरी की कुछ जेवरात भी बरामद हुई है. पूरा मामला पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के टेक्नो सिटी थाना क्षेत्र के न्यू टाऊन का है. जहां पर बेंगाबाद की रनियाटांड़ निवासी मैनेजर दास के पुत्र सागर दास एक सेठ के यहां नौकर का काम करता था. वहीं उसके नौकर ने मालिक के घर से जेवरात की चोरी कर ली थी और वहां से फरार हो गया. वहीं फरार होने के बाद पुनः फिर उस नौकर उक्त मलिक के यहां काम करने लगा ताकि सेठ को इसपर शक न हो. वहीं मलिक के द्वारा जेवरात की खोजबीन का तो पता नहीं चल पाया इधर सेठ ने इसकी सूचना स्थानीय थाना में दी और शक के आधार पर उस नौकर से पूछताछ किया उन्होंने अपना जुर्म नहीं कबूला. अंत में उसे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो चोर ने अपना जुर्म कबुला साथ ही उसके निशानदेही पर उनके घर गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रनिया टांड़ पर छापेमारी की जहां पर चोरी के जेवरात के बरामद किया गया है. वहीं बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर में छापेमारी की गई और पुलिस ने आरोपी को अपने साथ बंगाल ले गई.
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि चोरी के जेवरात का लागत मूल्य 20- 25 लाख है वहीं आरोपी के द्वारा कुछ जेवरात को दुकान में बेचने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.