झारखंड » गिरिडीहPosted at: मई 19, 2025 पत्नी की हत्यारा पति मकसूद अंसारी उर्फ भोला को बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रियासत में.
मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बेंगाबाद पुलिस ने एक पति को अपनी पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. घटना शुक्रवार देर रात की है, जब फिट कोरिया पंचायत के कजरो गांव निवासी मकसूद उर्फ भोला अंसारी ने अपनी पत्नी आसमा खातून की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. मृतका के पिता याकूब अंसारी ने बेंगाबाद थाना में मकसूद सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 74/25 दर्ज कर मकसूद को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में मकसूद ने अपना जुर्म कबूल लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.