मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, श्री रामनिवास यादव के निर्देशानुसार शनिवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी और 31 गांडेय विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक कर निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. इस दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण 2026, मतदान केंद्रों का रेसलाईजेशन तथा बूथ लेवल एजेंट के नियुक्ति को लेकर सभी वरीय पदाधिकारियों एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई.
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री रंथू महतों ने कहा कि सभी दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग अपेक्षित हैं. योग्य मतदाता, मतदाता सूची से वंचित न रहे, अयोग्य मतदाता, मतदाता सूची में न रहे, मतदाता सूची को शुद्ध करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार बिहार राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision-SIR) किया जा रहा है. झारखंड में भी आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण होने वाला है. इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर जिले के सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने का अनुरोध किया.
मौके पर 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गुलाम समदानी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से स्पष्ट निर्देश प्राप्त हुए हैं कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, जिसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1200 ही रहेगी. मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या के पुनर्गठन से जिले में मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि होगी. जिसके लिए नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
नए मतदान केंद्रों के लिए बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी. इसके पश्चात उप निर्वाचन पदाधिकारी और 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बेंगाबाद प्रखंड सभागार में BLO को दिए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR ) का निरीक्षण किया. इस दौरान 31 गांडेय विधानसभा के अंतर्गत प्रतिनियुक्ति बूथ लेवल पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों के आलोक में पीपीटी के माध्यम से एवं डमी प्रपत्रों के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस प्रशिक्षण में सभी बूथ लेवल पदाधिकारियो को को गणन प्रपत्र, भवनों का मानकीकरण, नजरी नक्शा का टैगिंग, प्रपत्र 6 ,7 ,8,घोषणा प्रपत्र एवं पुनरीक्षण के हेतु मानक वर्ष 2003 के वोटर लिस्ट के बारे में बताया गया. सभी बूथ लेवल पदाधिकारी को डमी प्रपत्रों में निर्धारित कॉलम एवं शर्तों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। मौके पर बेंगाबाद अंचलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी मौजूद थी.