ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: चंदनकियारी के पर्वतपुर स्थित मार्केट कॉम्पलेक्स परिसर में रविवार को साप्ताहिक ग्रामीण हाट शुरू हुआ . यह हाट सप्ताह के रविवार व बुधवार को अब नियमित लगेगा . हाट का शुभारंभ गाजे बाजे के साथ जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, विधायक उमाकांत रजक के पुत्र मुकेशकांत रजक व जिप सदस्य अंबिका देवी ने संयुक्त रूप से किया . कार्यक्रम की अध्यक्षता हाट समिति के अध्यक्ष अशोक दशौंधी ने की तथा स संचालन जन्मेंजय महतो व अनूप दशौंधी ने किया . वक्ताओं ने कहा कि यह हाट ग्रामीणों के लिए जीवनोंपार्जन का केंद्र बनेगा. ग्रामीण किसानों द्वारा उत्पादित साग -सब्जी समेत अन्यों फसलों की बिक्री के लिए अब दर दर नहीं भटकना पडेगा . आसपास के करीब 1 5 किमी के दायरे में हाट नहीं था . लोगों को दूर जाना पड़ता था . यह हाट आसपास के दर्जनों गांवों की लोगों की सहभागिता से ही लगी ,उम्मीद हैं आनेवालें दिन में यह हाट भव्य रूप लेगा . हाट के पहला दिन में ही ग्रामीणों में खासे उत्साह देखी गई .जमकर खरीदारी की . हाट में विभिन्न प्रकार के साग सब्जी ,मछली ,भेड -बकरे समेत रेडिमेड कपड़ो व अन्य घरेलू सामग्रियों की दुकान सजी थी . इसके पूर्व स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया . मौके पर ओपी प्रभारी गौरव कुमार, पूर्व मुखिया नेम चांद महतो,सृष्टिधर रजवार,सुरेश सिंह, हेमंत शेखर, गोवर्धन शेखर, मुखिया रोबिन दास, अजय रजवार, मदन रजवार, काजल दास ,पंसस शैलेन्द्र शेखर, राजेन्द्र दास ,दिलीप ओझा,किरण बाउरी,विकास सिंह, संजीव सिंह, रामपद रविदास, हरु रजवार, राकेश मुखर्जी, श्यामसुंदर महतो,पितांबर रवानी ,परशुराम महतो,धनु गोराई ,विष्षु प्रमाणिक ,गुलेन सिंह ,जेपी महतो,राधेश्याम सिंह ,दाउद अंसारी ,सुरेश महतो,अजय शेखर ,विश्वनाथ महतो,विजय सिह, महानंद हेंब्रम समेत सैकडो थे.