न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: देश के हर ओर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी बीच IMD ने रिपोर्ट जारी कर आने वाले 3 से 5 दिनों के भीतर राज्य जैसे पंजाब, हरियाणा, यूपी और चंडीगढ़ में सामान्य घना से बहुत कोहरा छाए रहने की उम्मीद है.
IMD ने दी चेतावनी
आईएमडी के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 27 जनवरी की रात को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की उम्मीद है. इसके अंतर्गत आगामी 2 दिनों के बीच पश्चिमी हिमालय इलाकों में हल्की-फुल्की वर्षा के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. बता दें, 26 से लेकर 29 जनवरी के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है.
घने कोहरे और ठंडे दिन की चेतावनी
IMD ने रिपोर्ट जारी कर बताया है की 27 से लेकर 31 जनवरी तक प्रदेश जैसे- यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और बिहार के विभिन्न हिस्सों में घने से अधिक कोहरे छाए रहने की संभावना है.