न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मालवीय नगर में पदयात्रा के दौरान पानी फेंका गया है. मिली जानकारी के अनुसार मालवीय नगर इलाके में पदयात्रा के दौरान एक शख्स ने अरविंद केजरीवाल पर पानी फेंकने की कोशिश की. घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.
दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पानी फेंकने को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि कुछ नहीं कहा जा सकता, यह संगठित है या नहीं. मेरा मानना है कि जनता परेशान है. इस देश में दो लोग बहुत झूठ बोलते हैं, एक पीएम मोदी और दूसरे अरविंद केजरीवाल. उन्होंने झूठे वादे किए लेकिन लोगों के लिए काम नहीं किया.