न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लोकसभा चुनाव को लेकर सातवें और अंतिम चरण के साथ 1 जून को झारखंड में चौथे चरण का मतदान होगा. इस दिन झारखंड के तीन लोकसभा सीट (गोड्डा, राजमहल और दुमका) में मतदान होगा. अंतिम चरण के चुनाव से पहले आज यानी कि 30 मई की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार प्रसार थम जाएगा. इसके बाद इन क्षेत्रों में ना तो कोई चुनावी रैली होगी और ना ही कोई जनसभा होगा. हालांकि शुक्रवार को प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर अपने पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे. बात करें चुनाव की तैयारियों की तो चुनाव आयोग ने अंतिम चरण के मतदान को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली है.
1 जून को EVM में कैद होगा उम्मीदवारों के भाग्य
आपको बता दें, इन तीन सीटों पर कुल 53 प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे हैं. जिसमें गोड्डा और दुमका में 19-19 और राजमहल लोकसभा सीट से 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. तीनों लोकसभा सीट के मतदान के लिए कुल 6258 पोलिंग बूथ बनाए गए है जहां मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में करीब 53,23,886 इन उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम में बंद करेंगे.
कौन सी सीट से कौन उम्मीदवार हैं चुनावी दंगल में
बता दें, राजमहल सीट से इंडिया गठबंधन की तरफ से जेएमएम प्रत्याशी विजय हंसदा वहीं एनडीए की तरफ से बीजेपी प्रत्याशी ताला मरांडी चुनाव लड़ रहे है. वहीं दुमका लोकसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन चुनावी मैदान में है जबकि बीजेपी की तरफ से सीता सोरेन चुनावी दंगल में उतरी हैं. बात करें गोड्डा लोकसभा सीट की तो यहां से बीजेपी की तरफ से पार्टी ने निशिकांत दुबे को फिर से मैदान में उतारा है वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रदीप यादव चुनावी दंगल में उतरे हैं.