झारखंडPosted at: अक्तूबर 26, 2024 वाहनों में स्टीकर चिपका कर मतदाताओं को किया जागरूक, मतदान हर नागरिक का अधिकार है इसे समझकर उपयोग करना चाहिए: डॉ चंदन कुमार

अजीत कुमार/न्यूज़ 11 भारत
लातेहार/डेस्क: जिला मुख्यालय एनएच-75 पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से वाहन में स्टीकर चिपकाव अभियान चला कर मतदाताओं को जागृत किया गया. इस अभियान में बाइक, चार चक्का वाहन और अन्य गाड़ियों पर स्टीकर लगाकर मतदान के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाना था.अभियान में स्थानीय संगठनों और नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की. इस अवसर पर डॉ. कुमार ने कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार है और अपना मत का प्रयोग समझकर करना चाहिए. उन्होंने जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति सचेत करना बताया ताकि वे बिना किसी दबाव के सही उम्मीदवार का चयन कर सकें. कोषांग कर्मी ने बाइक पर स्टीकर लगाकर सड़कों पर प्रचार किया, जिससे यह संदेश दिया कि हर वोट महत्वपूर्ण है. अभियान के दौरान लोगों से अपील की गई कि वे आगामी चुनाव में अवश्य भाग लें और अपने मत का सही उपयोग करें. इस पहल की सराहना करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसे सफल बनाने में सहयोग दिया.जिला जनसंपर्क कार्यालय का यह प्रयास लातेहार जिले में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा और इससे एक जागरूक समाज के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ेगा. बता दे की झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से जिला उपायुक्त सह निर्वाचन अधिकारी उत्कर्ष गुप्ता के नेतृत्व में निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान में मो.परवेज अख्तर, सहराम कुमार सिंह,सूर्यतनय सिंह एवं कोषांग के कर्मी उपस्थित थे.