प्रमोद कुमार/न्यूज़ 11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बरवाडीह में थर्ड रेलवे लाइन का कार्य कर रही कल्पतरु इंटरनेशनल प्रोजेक्ट द्वारा स्थानीय कार्यालय परिसर, पूर्वी केबिन के समीप गुरुवार को मजदूर दिवस मनाया गया. इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक पंकज कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया. उन्होंने मजदूर दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मजदूरों को अपने हक और अधिकार के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा. केवल एकजुटता और ईमानदारी से कार्य करते हुए ही हम अपने अधिकारों की प्राप्ति कर सकते हैं.
कल्पतरु प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यस्थल पर सुरक्षा का पालन अत्यंत आवश्यक है. किसी भी प्रकार की लापरवाही श्रमिकों और उनके परिवार के लिए घातक सिद्ध हो सकती है. उन्होंने सभी मजदूरों से आग्रह किया कि वे सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन करते हुए जिम्मेदारी के साथ कार्य करें. मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों को उनके अधिकार, कर्तव्यों और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई. इस आयोजन में बड़ी संख्या में मजदूरों के साथ-साथ कई अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज कुमार, सुरक्षा प्रभारी सुबोध सिंह, डिप्टी मैनेजर श्रीनिवास जेना, मैनेजर केशव कुमार, सुरक्षा अधिकारी आशुतोष पर्वत और चंदन कुमार शामिल थे. इसके अतिरिक्त, रेलवे के कैरेज एवं वैगन विभाग, टीआरडी विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा भी मजदूर दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर श्रमिकों का सम्मान किया गया.