Saturday, May 3 2025 | Time 07:27 Hrs(IST)
  • मेडिकल बायो वेस्ट निस्तारण मामले में हाईकोर्ट सख्त, उपायुक्तों के जवाब नहीं देने पर जताई कड़ी नाराजगी
  • 8 46 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले के आरोपित शेखर कुशवाहा की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा अपना फैसला
  • गांधीनगर थाना को मिला नया नेतृत्व, धनंजय कुमार सिंह संभाला कमान, अपराध पर नकेल कसने का लिए संकल्प
झारखंड


मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी इरशाद अख्तर को मिला एक दिन का प्रोविजनल बेल, शादी समारोह में शामिल होने की मिली इजाजत

मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी इरशाद अख्तर को मिला एक दिन का प्रोविजनल बेल, शादी समारोह में शामिल होने की मिली इजाजत

न्यूज़ 11 भारत 

रांची/डेस्क: 8.86 एकड़ जमीन से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमीन कारोबारी  इरशाद अख्तर को परिवार के सदस्य  की शादी में शामिल होने की इजाजत मिल गई है. पीएमएलए की विशेष कोर्ट  ने उसे 1 दिन की प्रोविजनल बेल दी है. निकाह में  शामिल होने के लिए 1 दिन की इजाजत मिली है. वह पुलिस कस्टडी में कार्यक्रम में शामिल होंगे.
 
बता दें कि  इरशाद अख्तर ने 17 अप्रैल को याचिका दाखिल कर कोर्ट से 15 दिनों की प्रोविजनल बेल की गुहार लगाई थी. गिरफ्तारी के बाद  से वह जेल में बंद है. इसी जमीन फर्जीवाड़ा मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत एक दर्जन से अधिक को ईडी ने आरोपी बनाया है. इस मामले में ईडी ने 30 मार्च 2024 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था. ईडी की दाखिल चार्जशीट पर कोर्ट संज्ञान ले चुका है.
 
 
अधिक खबरें
मेडिकल बायो वेस्ट निस्तारण मामले में हाईकोर्ट सख्त, उपायुक्तों के जवाब नहीं देने पर जताई कड़ी नाराजगी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:06 AM

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में राज्य के अस्पतालों और नर्सिंग होम से निकलने वाले मेडिकल बायो वेस्ट के निष्पादित की मांग वाली जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों की ओर से जवाब दाखिल नहीं किए जाने पर अदालत ने कड़ी नाराजगी जताई.

8.46 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले के आरोपित शेखर कुशवाहा की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा अपना फैसला
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 6:58 AM

झारखंड हाईकोर्ट में 8.46 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले के आरोपित जमीन कारोबारी शेखर प्रसाद महतो उर्फ शेखर कुशवाहा की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. सभी पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा हैं. बता दें कि, निचली अदालत से राहत नहीं मिलने के बाद शेखर प्रसाद महतो ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: गोरखपुर – सम्बलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध, देखें पूरी डिटेल्स
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 10:45 PM

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 15028/15027 गोरखपुर – सम्बलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

शुरू करें, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की प्रक्रियाः मुख्य सचिव
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 10:20 PM

झारखंड में खेल-कूद की गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए प्रतिभाओं को प्रशिक्षित कर निखारने के लिए खेल विश्वविद्यालय खुलेगा. खेल विश्वविद्यालय का संचालन झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी और सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में होगा. शुक्रवार को मुख्य सचिव अलका तिवारी ने इसकी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि एक कमिटी बनाकर बिहार के राजगीर में खुले खेल विश्वविद्यालय सहित अन्य राज्यों के खेल विश्वविद्यालयों का अध्ययन करें और झारखंड की जरुरतों के अनुसार उसका इस्तेमाल करें. उन्होंने खेल गांव में 200 एकड़ में फैले 4 इनडोर और 6 आउटडोर स्टेडियम सहित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर के समुचित उपयोग पर बल देते हुए निर्देश दिया कि राज्य की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए और क्या बेहतर हो सकता है, उस पर फोकस करें. वह शुक्रवार को झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी की गवर्निंग काउंसिल की 11वीं बैठक को संबोधित कर रही थीं.

झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्री रेल सुविधा का लिया जायजा
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 10:11 PM

अध्यक्ष परेश गट्टानी के नेतृत्व में आज झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्री रेल सुविधा का जायजा लिया. प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन पर निरीक्षण से पूर्व सीनियर डीसीएम शुचि सिंह के साथ वार्ता भी की. स्टेशन के वरीय अधिकारियों संग स्टेशन पर पेयजल, सफाई के साथ यात्रियों के बैठने की सुविधा का भी जायजा लिया गया. गर्मी के आगमन को देखते हुए स्टेशन पर यात्रियों के लिए ठंडे पेयजल की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो, इसपर चैंबर द्वारा हटिया और रांची रेलवे स्टेशन पर प्याउ लगवाने के लिए भी आश्वस्त किया गया.