Wednesday, Feb 19 2025 | Time 01:15 Hrs(IST)
झारखंड » धनबाद


बीआईटी सिंदरी में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन

बीआईटी सिंदरी में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन
न्यूज़11 भारत 

धनबाद/डेस्क:-नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाल के एक सत्र में, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के सीडीसी, प्रो. घनश्याम ने बीआईटी सिंदरी के छात्रों से आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया. प्रत्येक मतपत्र के महत्व पर जोर देते हुए, उन्होंने देश के भविष्य को आकार देने और युवाओं को सशक्त बनाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला.

 

प्रोडक्शन इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. प्रकाश ने अंतिम वर्ष के छात्रों श्रुति कुमारी, अनिकेत बल्लभ, आयुष श्री और आईएसटीई, मॉडल क्लब, एचएनसीसी, आईईटीई और एसएई सहित विभिन्न तकनीकी क्लबों के उत्साही प्रतिनिधियों के साथ इस अवसर की शोभा बढ़ाई.

 

प्रो मतदान के लाभों पर घनश्याम के व्यावहारिक प्रवचन ने एक अमिट छाप छोड़ी, क्योंकि छात्र लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए एक नए उत्साह के साथ रवाना हुए। कार्रवाई का यह आह्वान एक ऐसे भविष्य का वादा करता है जहां युवाओं की आवाज शासन के गलियारों में सशक्त रूप से गूंजेगी, और एक मजबूत, अधिक जीवंत लोकतंत्र की दिशा में रास्ता तैयार करेगी.
अधिक खबरें
धनबाद: GST घोटाले मामले में मिथिलेश सिंह के ठिकानों पर छापेमारी, फर्जी जखारा बरामद
फरवरी 02, 2025 | 02 Feb 2025 | 11:57 AM

धनबाद में जीएसटी इंटेलिजेंस टीम ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण आर्थिक अपराध का पर्दाफाश करते हुए मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह के तीन स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें वृंदावन कॉलोनी में उनका घर और कार्यालय शामिल हैं. मिथिलेश सिंह, जो भगवती इंटरप्राइजेज और भगवती माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं, पर करोड़ों रुपये की कर चोरी और फर्जी इनवॉयस घोटाले का आरोप लगाया गया है. जांच के दौरान जीएसटी इंटेलिजेंस टीम को 200 करोड़ रुपये के फर्जी इनवॉयस मिले, जिससे टैक्स चोरी के इस बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है.

कुजामा आउटसोर्सिंग में पथराव, जवाब में CISF की टीम ने की दो राउन्ड हवाई फायरिंग, एक महिला कांस्टेबल घायल
जनवरी 30, 2025 | 30 Jan 2025 | 7:08 PM

कोयला चोरों ने धनबाद जिले के बीसीसीएल लोदना एरिया 10 के घनुआडीह ओपी क्षेत्र के कुजामा आउटसोर्सिंग पर जमकर पथराव किया है. बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ की टीम छापेमारी के लिए कुजामा आउटसोर्सिंग पहुंची थी. इसी दौरान ये घटना हुई है. वहीं, कोयला चोरों को आक्रमक होता देख CISF ने भी आत्मरक्षा में दो राउंड फायरिंग की. जिसके बाद सभी कोयला चोर मौके से भाग खड़े हुए. इस घटना में सीआईएसएफ की छापेमारी टीम में शामिल एक महिला कांस्टेबल भी घायल हुई है. CISF के अधिकारियों ने बताया कि कुजामा आउटसोर्सिंग माइंस से कोयला चोरी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद CISF की टीम जांच करने के लिए पहुंची थी.

27 जनवरी को धनबाद में होगी आजसू पार्टी की केंद्रीय सभा, पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो करेंगे बैठक की अध्यक्षता
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 6:55 PM

आगामी 27 जनवरी 2025 को धनबाद में आजसू पार्टी की केंद्रीय सभा होगी. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 जनवरी 2025 दिन सोमवार को धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र में स्थित भाटिंदा वॉटर फॉल के पास केंद्रीय सभा आयोजित की गई है. इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो करेंगे. बैठक में पार्टी के साल भर की योजना, भविष्य की रणनीति, कार्यक्रम, और वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की जायगी.

हिलटॉप आउटसोर्सिंग नियमों का उल्लंघन कर लगातार कर रही है ब्लास्टिंग, बस्तियों के घर में आ रही है दरार, खतरे के साए में रह रहे है लोग
जनवरी 17, 2025 | 17 Jan 2025 | 3:44 PM

हिलटॉप आउटसोर्सिंग एजेंसी जो की कोयला खनन का काम करती है. वह नियमों की धज्जियां उड़ाकर काम करती है. जी हां आपने सही सुना. इसका साफ़ उदाहरण रजक बस्ती और तिवार बस्ती में देखने को मिलता है. पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करते हुए BCCL की हिलटॉपर आउटसोर्सिंग एजेंसी ब्लास्टिंग का काम करती है. वह सिर्फ एक बार नहीं है लगातार नियमों का उल्लंघन करते हुए ब्लास्टिंग कर रही है. इस कारण से दोनों ही बस्तियों में मौजूद घरों में दरारें आ गई है. वहां के लोगों को मजबूरन अपनी जान जोखिम में डालकर खतरे के साए में रहना पड़ रहा है. वहीं अगर बाल करें BCCL प्रबंधन की तो वह बस्ती वालों की बातें सुनने को तैयार ही नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने SNMMCH का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए सख्त निर्देश
जनवरी 16, 2025 | 16 Jan 2025 | 6:41 PM

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह और रांची से आई डॉक्टरों की टीम के साथ शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने अस्पताल के डॉक्टरों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की और अस्पताल परिसर का व्यापक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री डॉ. अंसारी ने अस्पताल में पाई गई कई खामियों पर नाराजगी जताई और अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी परिसर स्थित महिला वार्ड का निरीक्षण किया, जहां मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य और सुविधाओं की जानकारी ली. वार्ड में बेड की खराब स्थिति और घटिया चादरों को देखकर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की.