न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आसनसोल के फतेहपुर स्वागतम रेजीडेंसी में शनिवार रात अचानक आग लग गई, जिससे निरसा के कोयला व्यवसायी बबलू सिंह (45) और उनके ससुर वीरेंद्र नाथ चंद तथा सास गायत्री चंद की जलने से मृत्यु हो गई. बबलू सिंह की पत्नी शिल्पी चटर्जी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं. घटना वार्ड संख्या 57 के हाउस नंबर बी-2 में रात साढ़े 11 बजे हुई, जब अचानक आग की लपटें उठने लगीं.
पड़ोसियों ने चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर आकर देखा कि बबलू सिंह का घर आग की लपटों से पूरी तरह घिरा हुआ था. जिसके बाद उन्होंने तुरंत दमकल विभाग और आसनसोल साउथ पुलिस को सूचना दी. दमकल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया, जबकि पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर आसनसोल जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आग लगने के पीछे गैस सिलेंडर के फटने की आशंका जताई जा रही है.