न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः धनबाद के वासेपुर में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया हैं. इस बार गोली चलाने का आरोप गैंगस्टर फहीम खान के परिवार पर लगाया जा रहा है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि शनिवार रात हावड़ा-धनबाद रेलवे पटरी के पास केजीएन कॉम्प्लेक्स के सामने अज्ञात बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाईं, जिससे स्थानीय निवासियों में भय का माहौल बन गया. घटनास्थल पर पुलिस को कई जिंदा कारतूस भी मिले हैं, जो इस घटना की गंभीरता को दर्शाते हैं.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह घटना अवैध सट्टेबाजी और व्यक्तिगत रंजिश के कारण हुई है. इस मामले में वासेपुर के प्रसिद्ध गैंगस्टर फहीम खान के दामाद के बेटे सानू खान का नाम सामने आ रहा है, और स्थानीय लोगों का आरोप है कि उसने इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी भी व्यक्ति का नाम स्पष्ट रूप से नहीं बताया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, भूली थाना और बैंक मोड थाना के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.