संतोष श्रीवस्ताव /न्यूज़ 11भारत
पलामू /डेस्क: आज विश्व हिंदू परिषद के सामाजिक समरसता आयाम के नेतृत्व में बाबा साहब डॉ आंबेडकर की जयंती श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उनकी देश के प्रति की गई सेवाओं के लिए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और इसके अन्य आयाम से जुड़े सम्मानित कार्यकर्ता आज स्थानीय बाबा साहब अंबेडकर पार्क में पहुंचे और वहां बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती को समारोह पूर्वक आयोजित किया.
इस अवसर पर बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विश्व हिंदू परिषद पलामू के जिला पालक सह प्रांत सेवा टोली सदस्य दामोदर मिश्र ने बताया कि भीमराव रामजी आम्बेडकर जो बाबा साहब नाम से जाने जाते हैं, भारतीयविधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे. उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया. श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी उन्होंने किया था.उन्होंने भारतीय कानून और शिक्षा में भी उल्लेखनीय योगदान दिया. वे स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री का कार्यभार भी बखूबी संभाला था.
समारोह में विश्व हिंदू परिषद के झारखंड प्रांत सेवा टोली सदस्य सह जिला पालक पलामू दामोदर मिश्र, जिला उपाध्यक्ष अजीत पाठक (अधिवक्ता), जिला मंत्री अमित तिवारी (अधिवक्ता), भाजपा नेत्री लवली गुप्ता, रूप सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजयानंद पाठक, पूर्व बजरंग दल संयोजक मंगल सिंह, जिला समरसता प्रमुख पप्पू लाठ, जिला बजरंग दल संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, जिला बजरंग दल बलो पासना प्रमुख विकास कश्यप, जिला संपर्क प्रमुख किशोर पांडेय (अधिवक्ता), नगर बजरंग दल संयोजक दिलीप गिरी, नई संस्कृति सोसायटी से उदय कुमार झा, विशाल कुमार, चंदा झा, दुर्गा रानी, बजरंग दल से बजरंगी रोशन कुमार, सोनू कुमार, चंदन कुमार, विशाल कुमार, अंकित कुमार लाल, सहित अनेकों कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही.