संदीप बरनवाल/न्यूज़11 भारत
गावां/डेस्क: गावां प्रखण्ड के गावां व बादीडीह पंचायत में मनरेगा समेत केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की जांच करने के लिए केंद्रीय टीम शनिवार को गावां पहुंची. जांच से पूर्व पंचायत भवन में कागजों की जांच की उसके बाद क्षेत्र में जाकर पीएम आवास, कुंआ, बागवानी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि की जांच किया. जांच के दौरान पशुशेड, कुंआ, बागवानी में तय मापदंड के अनुसार धरातल पर कार्य कहीं कहीं देखने को नही मिला. टीम के सदस्यों के द्वारा बारी बारी से पंचायत में खेल मैदान, कब्रिस्तान, श्मसान आदि का जानकारी लिया. सदस्यों ने पंचायत भवन में आवास की सूची नही रहने पर नाराजगी व्यक्त की व पंचायत भवन में सभी योजनाओं की रिपोर्ट रखने का सख्त निर्देश दिया.
रजिस्टर के रखरखाव पर नाराजगी जताते हुए रोजगार सेवक को फटकार लगाई. पशुशेड में गावां व बादीडीह दोनो पंचायतों में निर्मित पशुशेड यूरिन टैंक नही बनाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र उन्हें बनाने की निर्देश दी वहीं पशुशेड की मापी भी करवाई गई. गावां में बागवानी योजना में निर्धारित लक्ष्य से कम जमीन व पौधे होने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई. गावां व बादीडीह पंचायत में निर्मित कुंआ व आवासों में बोर्ड नही होने पर भी नाराजगी जाहिर की. इस दौरान दोनों पंचायत के रोजगार सेवक व पंचायत सचिव को सख्त निर्देश दिया कि जल्द पूर्ण करें. गावां ब्लॉक मोड़ से धनेता में 4 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने सड़क में काफी त्रुटि दिखी. सड़क के किनारे फर्नीचर का निर्माण नही किया गया था वहीं सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे हो गए थे जिसे देखकर स्थल पर जेई द्वारा वर्क फ़ाइल नही लेकर पहुँचने पर कड़ी फटकार लगाते हुए रविवार को फ़ाइल लेकर नीमाडीह पहुँचने का निर्देश दिया. मौके पर केंद्रीय टीम के अलावा, बीडीओ महेंद्र रविदास, बीपीओ भिखदेव पासवान, बीपीआरओ संजीय कुमार, जेई हरीश मरांडी, मो रिजवान, ऐई संतोज़ह कुमार, मुखिया, रोजगारसेवक आदि उपस्थित थे.