झारखंडPosted at: जुलाई 26, 2025 अंडा फैक्ट्री व मशरूम फैक्ट्री की जांच के लिए पहुंची बेंगाबाद अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी
''न्यूज़ 11 भारत'' ने कचरा फैलाने का उठाया था मामला
मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: एक बार फिर न्यूज़ 11 भारत के खबर का असर हुआ है हमने हमारी टीम ने एक खबर दिखाई थी बेंगाबाद के बरियारपुर गांव में संचालित अंडा फैक्ट्री और मशरूम की फैक्ट्री से निकलने वाले गंदगी से वहां के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था और फैक्ट्री से निकलने वाले गंदगी कचरा को गांव के बगल नाले में बहाया जा रहा था और वहां के दुर्गंध से ग्रामीण लोग परेशान थे लोग बीमार हो रहे थे इस खबर को हमारी न्यूज़ 11 की टीम ने बड़े ही प्रमुखता से दिखाया था और इस खबर का बड़ा असर हुआ है आज बेंगाबाद अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने उक्त अंडा व मशरूम फैक्ट्री को जांच करने पहुंचे जहां पर कुछ कमियां पाई है और संचालक को फटकार लगाते हुए सुधारने की बात कही है इस दौरान उन्होंने कहा कि इन सभी कमियों को अभिलंब दूर करें. अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी