राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिऊड़ी मंदिर ट्रस्ट के गठन क विरोध में ग्रामीण एकजुट हो गए हैं. ग्रामीणों ने मंदिर में ताला जड़ दिया है, जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने में परेशानी हो रही हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रस्ट का गठन अवैध तरीके से किया गया हैं. मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य के शिलान्यास के बाद से ग्रामीण नाराज हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा ने 8 करोड़ लागत राशि की सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया था.
ग्रामीण आज एक विशेष ग्राम सभा करेंगे, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. ग्रामीणों का कहना है कि वे मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए तैयार नहीं है, और ट्रस्ट के गठन के तरीके से वे सहमत नहीं हैं. इस मुद्दे पर प्रशासन को भी सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी मांगों के लिए अडिग रहेंगे और मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.