Wednesday, Sep 18 2024 | Time 06:52 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » रांची


दिउड़ी मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध, मंदिर में जड़ा ताला

दिउड़ी मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध, मंदिर में जड़ा ताला

राज हल्दार/न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: दिऊड़ी मंदिर ट्रस्ट के गठन क विरोध में ग्रामीण एकजुट हो गए हैं. ग्रामीणों ने मंदिर में ताला जड़ दिया है, जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने में परेशानी हो रही हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रस्ट का गठन अवैध तरीके से किया गया हैं. मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य के शिलान्यास के बाद से ग्रामीण नाराज हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा ने 8 करोड़ लागत राशि की सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया था.



 


ग्रामीण आज एक विशेष ग्राम सभा करेंगे, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. ग्रामीणों का कहना है कि वे मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए तैयार नहीं है, और ट्रस्ट के गठन के तरीके से वे सहमत नहीं हैं. इस मुद्दे पर प्रशासन को भी सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी मांगों के लिए अडिग रहेंगे और मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.


 

अधिक खबरें
JJVK संस्था के प्रोजेक्ट भवन सभागार आरिद में निःशुल्क प्रतिभा निखार कार्यक्रम के तहत नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 9:14 PM

जनता जागृति विकाश केंद्र के सौजन्य से मंगलवार को विश्वकर्मा पुजा के अवसर पर आरिद स्थित संस्था के प्रोजेक्ट भवन सभागार में निःशुल्क प्रतिभा निखार कार्यक्रम के तहत नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन .

तमाड़ में डायरिया से हुई मौतों पर विधायक विकास कुमार मुंडा ने जताया शोक
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 9:00 PM

तमाड़ प्रखंड के लोधमा ग्राम में दुर्जो महतो की मां बैशाखी देवी, मंगल मछुआ और उनकी पत्नि का विगत दिनो डायरिया के प्रकोप से मृत्यु हुयी थी. तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं. विधायक ने इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.

रुक्का डैम के जलस्तर में हुआ इजाफा, खोले गए तीन फाटक
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 6:42 PM

राजधानी रांची में लगातार हो रही बारिश के वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं रांची के सबसे बड़े डैम, रुक्का डैम में बारिश के कारण जलस्तर में खासा इजाफा हुआ है. जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद मंगलवार को डैम के तीन फाटक को खोल दिया गया. बता दें कि रूक्का डैम से राजधानी रांची की बड़ी आबादी को जलापूर्ति की जाती है. वहीं, सिकिदिरी हाइडल पावर प्लांट से पनबिजली को भी तैयार किया जाता है.

सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया मोटरसाइकिल चोर, कैमरे में कैद हुई गिरफ्तारी की तस्वीर
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 5:35 PM

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक चोर को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से पकड़ा. दरअसल सुखदेव नगर थाना इलाके के मेट्रो गली के समीप उस समय सभी लोग सकते में आ गए जब एक युवक चोर-चोर कहता हुआ एक युवक के पीछे दौड़ता हुआ मोहल्ले में दाखिल हुआ. तभी अचानक पीसीआर 28 की नजर भी उस पर पड़ी. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़ा. मामले में पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी बाइक चोरी आरोपी के द्वारा की गई थी, जिसकी पहचान होने के बाद वो आरोपी को पकड़ने के लिए भाग रहा था.

बांग्लादेशी घुसपैठ मामले पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, 19 सितंबर तक हाई लेवल कमेटी के लिए नाम तय करने का निर्देश
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 4:22 AM

बांग्लादेशी घुसपैठ मामले पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद एवं जस्टिस एस के द्विवेदी की खंडपीठ ने मामले पर नाराजगी जताते हुए 19 सितंबर तक हाई लेवल कमेटी के लिए नाम तय करने का निर्देश दिया है. वहीं मामले पर अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी.