Tuesday, Jul 1 2025 | Time 06:45 Hrs(IST)
झारखंड


नरेंद्र मोदी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर गढ़वा में विजय जुलूस का आयोजन

नरेंद्र मोदी  को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर गढ़वा में विजय जुलूस का आयोजन

अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत


गढ़वा/डेस्क:- गढ़वा में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप के अध्यक्षता में विजय जुलूस का आयोजन किया गया मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा की देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर एवं पलामू लोक सभा क्षेत्र के सांसद बीडी राम को तीसरी बार सांसद बनने पर विजय जुलूस का आयोजन किया गया बहूत ही गर्व की बात है की 60 वर्षों के बाद नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलख नाथ पांडेय सूरज गुप्ता आजसू ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा उपस्थित थे कार्यक्रम रंका मोड़ घंटा घर चौक संकट मोचन मंदिर के पास से शुरू होकर शहर भ्रमन कर पुनः वही समाप्त हुवा कार्यक्रम में भारी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पठाखे फोड़ कर खुशिया मनाया भारतीय जनता पार्टी ज़िंदाबाद नरेन्द्र मोदी बीडी राम ज़िंदाबाद के नारे लगाए उपस्थित सभी नेताओं ने एक शूर में कहा यह सरकार 2047 विकसित भारत निर्माण के लिए मील का पत्थर साबित होगा और पूरे NDA समर्थन के साथ अपने पूरे कार्यकाल पाँच साल को पूरा करेगा और सरकार को बनने में पूरे NDA के नेताओं का हर्षोल्लास के साथ समर्थन है जनहित में जो कार्य पूर्व में नहीं हुआ है उसको पूरा करने का कार्य किया जाएगा कार्यक्रम में उपस्थित प्रमोद चौबे ब्रजेश उपाध्याय विनय चौबे रिंकु तिवारी शनि चन्द्रवंशी विनोद चन्द्रवंशी राजकुमार मधेशिया रविंदर पासवान रविंदर जायसवाल दशरथ पासवान दिनेश पासवान चंदन जयसवाल राजकुमार गुप्ता धनंजय गोंड मनोज पटनायक राकेश शंकर गुप्ता सुप्रीत केसरी संजय केसरी राजू सोनी लखन गुप्ता टींनकु गुप्ता शुभम् गुप्ता विजय केसरी दीपक तिवारी अंजलि गुप्ता वीणा पाठक मनोज पाठक मीरा यादव वीणा गुप्ता उषा देवी मनोज महतो अजय पासवान राजू गोंड मुकेश गोंड आशीष कश्यप संतोष कश्यप गौरी बिंद मनोज गुप्ता सहित काफी संख्या में भाजपा के लोग मौजूद थें.


 
अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड के इन जिलों में अगले दो से तीन घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:16 PM

झारखंड में इन दिनों बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने साहिबगंज, देवघर, धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंघभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, खूंटी, कोडरमा, लोहरदगा, पलामु, रामगढ़, रांची, सराईकेला-खरसावा, सिमडेगा, पश्चिम सिंघभूम जिले में तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए Orange Alert जारी किया है. इन जिलों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने इस मौसम को देखते हुए दिशनिर्देश जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाए एवम् मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें.

मंगलवार से शुरू होगी झारखंड में शराब दुकानों के हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया, इस दौरान बंद रहेंगी कई दुकानें
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 8:03 PM

झारखंड में शराब दुकानों के हैंडओवर टेकओवर की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. 01 जुलाई से शराब दुकानों का हैंडओवर और टेकओवर का आदेश पूर्व में जारी किया गया है. प्रदेश भर में शुरू होगी हैंडओवर और टेकओवर की प्रक्रिया. ऐसे में कई दुकानों से शराब बिक्री प्रभावित होगी. हालांकि, अबतक नई नीति लागू करने को लेकर प्रक्रियाओं को भी पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में सस्पेंस बरकरार है. आपको बता दें कि हैंडोवर टेकओवर के प्रक्रिया के दौरान कई दुकानें बंद रहेगी.

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के मंथन में झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का संबोधन
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 6:23 PM

आज दिल्ली में " सहकार से समृद्धि " की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के मंथन बैठक में झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भाग लिया. इस बैठक में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहकारिता मंत्री मौजूद रहे. देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के समझ झारखंड की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने झारखंड के परिपेक्ष्य में अपना सुझाव रखा. उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में झारखंड एक पिछड़ा राज्य है और इस राज्य को विशेष सहयोग की जरूरत है. इसके लिए केंद्र सरकार को कई मामलों में नीतिगत हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है.

पत्नी की हत्या के जुर्म में ट्रायल फेस कर रहे पति बुद्धेश्वर पुरान साक्ष्य के अभाव में बरी
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 6:02 PM

पत्नी की हत्या के जुर्म में ट्रायल फेस कर रहे पति बुद्धेश्वर पुरान को अपर न्याययुक्त अरविंद कुमार की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी किया. तमाड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी सोनी कुमारी की हत्या 22 मई 2021 को हुई थी. घटना को लेकर मृतिका की मां बनवारी पुरान ने तमाड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में कहा गया था कि साल 2018 में सोनी कुमारी की शादी सोनाहातु थाना क्षेत्र निवासी बुद्धेश्वर पुरान से हुई थी. होली के मौके पर सोनी अपने मायके आई थी.

रांची नगर निगम का विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान, पंडरा बाजार समिति क्षेत्र में चली जेसीबी
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 5:54 PM

रांची नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने सोमवार को पंडरा बाजार समिति क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. अभियान के तहत सड़क और फुटपाथ पर किए गए अवैध कब्जों को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया. नगर निगम की टीम ने इलाके का पहले निरीक्षण किया और फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग्स, बैनर, बोर्ड और दुकानों के आगे फैले सामान को हटाया. अवैध टीन शेड और फुटपाथ पर बनी अस्थायी दुकानों को भी गिरा दिया गया.